अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

जिलाधिकारी की चेतावनी के बाद नगर पंचायत द्वारा नगर के चौक सहित बाजार के आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग सहित चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद मार्ग पर सड़क किनारे कब्जा किए दुकानदारों को पिछले दो दिनों से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 05:37 PM (IST)
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : जिलाधिकारी की चेतावनी के बाद नगर पंचायत द्वारा नगर के चौक सहित बाजार के आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग सहित चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद मार्ग पर सड़क किनारे कब्जा किए दुकानदारों को पिछले दो दिनों से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है। नगर पंचायत कर्मचारियों ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित करना भी शुरू कर दिया है। अब उन पर कार्यवाही तय है। अंतिम चेतावनी देते हुए अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार के पूर्व अतिक्रमण नहीं हटा तो अतिक्रमण हटाया जाएगा। जुर्माना भी वसूला जाएगा। नगर पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाए जाने की घोषणा के बाद नगर के व्यापारियों और सड़क किनारे दुकान करने वालों ने स्वेच्छया से अपना छप्पर और दीवार को खुद ही गिरवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी