अतिक्रमण पर सख्त हुई पुलिस, चला अभियान

शहर के सहादतपुरा बाजार में आजमगढ़ तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ तक अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध बुधवार की शाम अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां बस स्टेशन के समीप ठेला गाड़ी लगाकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों को हटवाया गया वहीं कई दुकानदारों को घरेलू गैस सिलेंडर से चूल्हा जलाते पकड़े जाने पर सिलेंडर जब्त किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 06:23 AM (IST)
अतिक्रमण पर सख्त हुई पुलिस, चला अभियान
अतिक्रमण पर सख्त हुई पुलिस, चला अभियान

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के सहादतपुरा बाजार में आजमगढ़ तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन मोड़ तक अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध बुधवार की शाम अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां बस स्टेशन के समीप ठेला गाड़ी लगाकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों को हटवाया गया, वहीं कई दुकानदारों को घरेलू गैस सिलेंडर से चूल्हा जलाते पकड़े जाने पर सिलेंडर जब्त किए गए।

शहर कोतवाल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ मोड़ पर अक्सर अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या सामने आती है। वहीं, रोडवेज बस स्टेशन के सामने ठेला-गाड़ी दुकानदारों के अनाधिकृत रूप से सड़क की पटरियों के अतिक्रमण से बड़े वाहनों के निकलने में परेशानी होती है। इसके चलते अक्सर जाम लगा जाता है। आजमगढ़ मोड़ से कई दुकानदारों को निश्चित सीमा के दायरे में सामान आदि रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को व्यवसायिक सिलेंडर इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। कई दुकानदारों के सिलेंडर पकड़े गए हैं। चेतावनी दी गई है। यदि दोबारा पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कांस्टेबल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी