गैस रिसाव से पूर्व में भी हुए हैं हादसे

जिले में गैस रिसाव से कई हादसे हुए हैं पर सोमवार की सुबह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के वलीदपुर में हुई घटना बेहद हृदय विदारक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:05 AM (IST)
गैस रिसाव से पूर्व में भी हुए हैं हादसे
गैस रिसाव से पूर्व में भी हुए हैं हादसे

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जिले में गैस रिसाव से कई हादसे हुए हैं पर सोमवार की सुबह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के वलीदपुर में हुई घटना बेहद हृदय विदारक है। अब तक गैस रिसाव से हुए हादसों में मारे गए लोगों की संख्या अधिकतम सात रही है पर सोमवार को मृतकों की संख्या ने सारे कीर्तिमान तोड़ दिया है। गैस रिसाव से आग लगने और सिलिडर फटने की घटनाएं भी हुई हैं पर पर प्रथम बार दो मंजिला मकान जमींदोज होने और आसपास के मकानों के भी प्रभावित होने की घटना हुई है।

29 जून 2015 की रात घोसी क्षेत्र के मझवारा बाजार में किराए के मकान में रह रहे देवरिया जिले के बरहज के मूल निवासी कृष्णा जायसवाल के घर में लगभग सवा दो बजे गैस रिसाव से अनभिज्ञ किसी परिजन ने जैसे ही मच्छर से बचाव के लिए मार्टिन जलाने को तीली जलाया, समूचा कमरा आग का गोला बन गया। इस घटना में गृह स्वामी एवं कपड़े का दुकानदार कृष्णा जायसवाल(45) उसके मासूम पुत्र कुबेर जायसवाल(8) एवं आनंद (6) सहित दुधमुंही बच्ची दीक्षा(2) की कमरे में ही मौत हो गई। कृष्णा की पत्नी शकुंतला (40), पुत्री मोहिनी (10) एवं साले की पुत्री मुस्कान (10) की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मझवारा बाजार के इसी मकान में वर्ष 2008 में रह रही एक महिला की गैस रिसाव से मौत हो चुकी है। इसके पूर्व स्थानीय नगर के मदापुर समसपुर में लगभग 16 वर्ष पूर्व सिलिडर फटा तो 65 वर्षीय मुगली की मौत हो गई। दीवार को छेद कर पोखरी में गिरा सिलिडर जमीन में धंस गया। छह वर्ष पूर्व करीमुद्दीनपुर में चाय बनाते वक्त गैस रिसाव से झुलसी नवविवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी