44.62 लाख के विकास कार्य जनता को समर्पित

जागरण संवाददाता मऊ नगर पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:11 PM (IST)
44.62 लाख के विकास कार्य जनता को समर्पित
44.62 लाख के विकास कार्य जनता को समर्पित

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में 44.62 लाख रुपये के निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया। कहा कि नगरवासियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए नगर के समुचित विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है।

नगर क्षेत्र के वार्ड नं. 35 मोहल्ला बुलाकीपुरा में दक्षिणटोला रोड पर गैस एजेंसी के दक्षिण से मुनीर अहमद तक के मकान तक लगभग 22.54 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली व आरसीसी इंटरलाकिग एवं बुलाकीपुरा में कब्रिस्तान के पास से सरवर •ाहीर ओसवाल के कारखाना से कासिमपुरा कब्रिस्तान होते हुए घरनइया पोखरी तक लगभग 22.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली व आरसीसी इंटरलाकिग कार्य का लोकार्पण किया गया। वार्ड सभासद प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता ने नगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के प्रति पालिकाध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सभासद प्रतिनिधि सरवर जहीर ओसवाल ने कहा कि गैस एजेंसी के दक्षिण से घरनइया पोखरी तक सड़क काफी जर्जर थी। इस रोड का निर्माण पालिका द्वारा कराए जाने से आम जनता में जहां बेहद खुशी का माहौल है तो वहीं लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने पालिकाध्यक्ष से मूत्रालय व शौचालय बनवाने तथा इसी सड़क पर बैरियर लगाने की मांग की ताकि रास्ते पर बड़े ट्रकों का आवागमन न हो सके। इस मौके पर राजू एजेंट, मंजर कमाल, सन्नी सोनकर, अनस, उमर, इफ्तेखार, वसीम, सरफरा•ा, फैयाज आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी