3385 लोगों को लगा कोविड का टीका

सोमवार को विशेष अभियान का टीकाकरण जनपद के 47 स्वास्थ्य केंद्र ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:44 PM (IST)
3385 लोगों को लगा कोविड का टीका
3385 लोगों को लगा कोविड का टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : सोमवार को विशेष अभियान का टीकाकरण जनपद के 47 स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया गया। इसमें नगर के दो प्रमुख अस्पताल, सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहे। यहां लाभार्थी अपना आधार कार्ड लेकर पंजीकरण कराने के बाद लाभान्वित हुए। कुल सात हजार लोगों के सापेक्ष 3385 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में सीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को पहले व दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 548 लोगों टीका लगाया गया। पुराघाट/कोपागंज : कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 346 , सीएचसी पर 169 ,पीएचसी कसारा पर 59, पीएचसी अदरी पर 38,पीएचसी चोरपाकल पर 31, कुर्थीजा़फरपुर में 42 को टीका लगा।

बोझी : 240 लोगों को टीका लगा, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 80, प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र मांदी सिपाह पर 50, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 60, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 50 को टीका लगाया गया। दोहरीघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 120, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोठा पर 30 रसूलपुर में 70 बेला कसैला में 40 लोगों सहित कुल 260 लोगों को टीका लगा। प्रभारी अधीक्षक डा. फैजान ने सभी लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताएं।

मुहम्मदाबाद गोहना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 85 लोगों को टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भातकोल पर कुल 30, टेकई में 22 भदीड़ में 19, करहा 57 लोगों को टीका लगा।

दंपती ने टीका लगने के बाद जताई खुशी

थलईपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरा पर सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर चकरा निवासी 75 वर्षीय शिवमंगल प्रसाद एवं 71 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी ने खुशी जताई। कहा कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने का बेहतर माध्यम है। सभी लोग टीका लगाकर खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

घोसी तहसील के 782 को लगी वैक्सीन

घोसी (मऊ) : तहसील के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित संबंद्ध प्राथमिक अस्पतालों पर सोमवार को 782, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर 134, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह पर 80, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्यानपुर में 50 और मझवारा पर 17 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में 120, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर में 70, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला में 40 एवं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंठा पर 30 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़रांव पर 80, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मादी सिपाह पर 50, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदवासराय पर 50 एवं नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला पर 60 लोगों को टीका लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के अधीक्षक डा. एसएन आर्य व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बिना पंजीकरण के प्रतिदिन कोविड वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी दी है। उधर दोहरीघाट के उनके समकक्ष डा. फैजान अहमद ने टीका लगवाने के प्रति प्रेरित किया है।

chat bot
आपका साथी