33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज

जनपद में केंद्रीय वित्त व राज्यवित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों द्वारा निकाल लिए जाने के बाद रविवार की शाम पहुंचे नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 11:51 PM (IST)
33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज
33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में केंद्रीय वित्त व राज्यवित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों द्वारा निकाल लिए जाने के बाद रविवार की शाम पहुंचे नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश दिए थे। सोमवार की देर शाम तक 33 ग्राम पंचायतों की जांच रिपोर्ट उन्होंने तलब की थी। जांच टीम ने रिपोर्ट पेश की कितु उन्होंने देखते ही खारिज कर दिया। इसके बाद दोबारा पूरे आय-व्यय के ब्यौरे के साथ कार्यों के स्थलीय जांच की रिपोर्ट तैयार की गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों व अभियंताओं की रिपोर्ट जिला पंचायत राज कार्यालय में जमा की जा चुकी है। वहां रिपोर्ट का सत्यापन कराकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रिपोर्ट कई ग्राम पंचायतों के विरुद्ध है। इसके सामने आने पर कई अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। जिला स्तरीय अधिकारी व अभियंताओं की टीम गांव में उतरी और एक-एक काम पर हुए भुगतान की जांच की। देर शाम जिला पंचायत राज कार्यालय में रिपोर्ट जमा की गई। अब रिपोर्ट खराब होने पर कई ग्राम पंचायतों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। प्वाइंटर--

यहां की हो चुकी है जांच--

ब्लाक - ग्राम पंचायत व गौशाला का नाम

परदहा : डुमरांव, परदहा, रणवीरपुर गौशाला, अहिलाद गौशाला।

रतनपुरा : विलौवा, मखना, कुडवा गौशाला, अइलख गौशाला।

घोसी : सेमरी जमालपुर, बीबीपुर, मझवारा गौशाला।

फतहपुर मंडाव : नसीरपुर, केशवपुर सुल्तानीपुर, कंधरापुर, कुतुबपुर धनेवा।

रानीपुर : अमारी, हाजीपुर, मिर्जापुर गौशाला, धर्मसीपुर गौशाला।

बडरांव : मिश्रौली, बसारतपुर चंद्रापार गौशाला।

कोपागंज : इंदारा, कुतुबपुर, लैरो बेरूवार गौशाला, रइसा गौशाला।

मुहम्मदाबाद गोहना : खैराबाद, बिजौली, सरया गौशाला।

दोहरीघाट : भैरोपुर, नत्थूपुर, दरगाह गौशाला, पाउस गौशाला।

chat bot
आपका साथी