प्रतियोगिता में 32 टीमें आजमा रहीं किस्मत

स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दरगाह में आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता में नदवासराय, बोझी, घोसी, बेलौली, दरगाह, बनियापर, रघौली, मुहम्मदपुर आदि स्थानों से कुल 32 टीमें अपनी किस्मत आजमा रही हैं। रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के कई रोमांचक मैच खेले गए। इसमे घोसी, नदवासराय की टीम ने बेहतर खेल की बदौलत अगले राउंड में प्रवेश किया। अध्यक्ष बबलू शर्मा के अनुसार सोमवार को प्रतियोगिता का सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के अतिरिक्त मैन आफ द सीरीज को रेंजर साइकिल एवं मैन आफ द मैच को टेबल फैन देकर सम्मानित किया जाएगा। अंपायर का दायित्व एसपी गुप्त एवं रूस्तम निभा रहे हैं। साहेब आलम, शमशाद, महताब, सेराज, सोनी खान, अफजल, वासिम अकरम आदि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:57 PM (IST)
प्रतियोगिता में 32 टीमें आजमा रहीं किस्मत
प्रतियोगिता में 32 टीमें आजमा रहीं किस्मत

जासं, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दरगाह में आदर्श बाल विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता में नदवासराय, बोझी, घोसी, बेलौली, दरगाह, बनियापर, रघौली, मुहम्मदपुर आदि स्थानों से कुल 32 टीमें अपनी किस्मत आजमा रही हैं। रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के कई रोमांचक मैच खेले गए। इसमे घोसी, नदवासराय की टीम ने बेहतर खेल की बदौलत अगले राउंड में प्रवेश किया। अध्यक्ष बबलू शर्मा के अनुसार सोमवार को प्रतियोगिता का सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के अतिरिक्त मैन आफ द सीरीज को रेंजर साइकिल एवं मैन आफ द मैच को टेबल फैन देकर सम्मानित किया जाएगा। अंपायर का दायित्व एसपी गुप्त एवं रूस्तम निभा रहे हैं। साहेब आलम, शमशाद, महताब, सेराज, सोनी खान, अफजल, वासिम अकरम आदि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी