31 शिक्षकों को भारी पड़ सकता है अंतरजनपदीय तबादला

अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत अन्य जिलों से मऊ में आने के लिए आवेदन करने वाले 284 शिक्षकों में से 31 प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन को लेकर पेच फंस गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 10:31 PM (IST)
31 शिक्षकों को भारी पड़ सकता है अंतरजनपदीय तबादला
31 शिक्षकों को भारी पड़ सकता है अंतरजनपदीय तबादला

जागरण संवाददाता, मऊ : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत अन्य जिलों से मऊ में आने के लिए आवेदन करने वाले 284 शिक्षकों में से 31 प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन को लेकर पेच फंस गया है। वर्तमान में यदि इनका पदस्थापन किया गया तो 31 शिक्षकों को अपनी पदोन्नति गंवाना पड़ सकती है। जिन जिलों से ये आए थे वहां तो प्रधानाध्यापक थे, लेकिन यहां इन्हें प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक बनना पड़ सकता है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 253 शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया बीते शनिवार को ही पूरी की जा चुकी है।

शासन की ओर से हाल ही में विभिन्न जनपदों में शिक्षण का कार्य कर रहे शिक्षकों को अपने गृह जनपद में जाने का मौका दिया गया। इसके लिए इनसे आनलाइन आवेदन मांगा गया था। इसके तहत मात्र सहायक अध्यापकों ने ही नहीं, बल्कि विभाग में पदोन्नति का लाभ उठा चुके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं जूनियर के सहायक अध्यापकों ने भी आवेदन किया था। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने बताया कि ये 31 लोग जिस बैच के हैं, उनके बैच के मऊ जिले के लोग पदोन्नति नहीं होने से अभी सहायक अध्यापक के पद पर ही कार्य कर रहे हैं। ऐसे में अन्य जनपदों से आए इन 31 लोगों के पदस्थापन की प्रक्रिया रोक दी गई है। जिले में प्रधानाध्यापकों का डाटा अपडेट किया जा रहा है। 253 सहायक अध्यापकों का पदस्थापन कर दिया गया है। 31 पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के समायोजन में दिक्कत आ रही है। प्रधानाध्यापकों का डाटा अपडेट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

- अशोक कुमार गौतम, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, मऊ।

chat bot
आपका साथी