140 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मऊ : आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सक्रिय पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:32 PM (IST)
140 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
140 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मऊ : आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सक्रिय पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 140 लीटर शराब बरामद किया तथा तीन लोगों को इसके कारोबार में लिप्त रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया।

मधुबन प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की शाम को क्षेत्र के परशुरामपुर गेट के पास 100 लीटर अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया। स्थानीय थाने के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र मुखबिर की सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ परशुरामपुर गेट के पास घेराबंदी कर नत्थूपुर निवासी मनीष को 100 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने संबंधित धारा में चालान कर दिया।

मुहम्मदाबाद गोहना व पलिगढ़ प्रतिनिधियों के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सौसारपट्टी निवासी काशीनाथ को सब्जी मंडी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ कस्बा चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पलिगढ़ क्षेत्र में तेंदुली नहर चट्टी से पुलिस ने अछार निवासी हरिश्चंद्र को पिजड़ा चौकी प्रभारी ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी