ला-इलाज विद्युत विभाग

दोहरीघाट (मऊ): स्थानीय क्षेत्र में भीषण गर्मी के बाद भी बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है, सर

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 07:53 PM (IST)
ला-इलाज विद्युत विभाग

दोहरीघाट (मऊ): स्थानीय क्षेत्र में भीषण गर्मी के बाद भी बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है, सरकार मौन है और विद्युत कर्मी मस्त हैं। छात्र, बुनकर, किसान, छोटे लघु उद्योगी त्रस्त हैं। विद्युत विभाग जनता की समस्याओ की अनदेखी कर रहा है। धान की फसल में गर्मी के चलते रोग लग रहे हैं। बिजली न होने से नलकूप धारी किसान भी मायूस हैं। लोग रतजगा कर रहे हैं कि बिजली कब आएगी, कब जाएगी। किसी को पता नहीं है। कभी कटौती 10 मिनट, कभी 30 मिनट, कभी 1 घंटा, कुछ निश्चित नहीं है।

chat bot
आपका साथी