दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस का धरना

फोटो 5 मऊ : गुजरात के ऊना में दलितों को नंगा करके पीटे जाने से नाराज शहर कांग्रेस के लोगों ने शनिव

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 08:12 PM (IST)
दलित उत्पीड़न के  विरोध में कांग्रेस का धरना

फोटो 5 मऊ : गुजरात के ऊना में दलितों को नंगा करके पीटे जाने से नाराज शहर कांग्रेस के लोगों ने शनिवार को भीटी अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। शहर अध्यक्ष खालिद अंसारी ने कहा कि वहां की मुख्यमंत्री आनंदीबेन के कार्यकाल की सबसे बड़ी घिनौनी घटना हुई है। इससे राज्य में खुशहाली का जो सपना दिखाया जा रहा था। उसकी पोल खुल गई है। इससे वहां के निचली जातियों के लोगों में जमकर गुस्सा है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अबू बकर अंसारी ने कहा कि दलितों को सार्वजनिक तौर पर पीटे जाने की इस घटना का पूरे देश में विरोध हो रहा है। फिर भी भाजपा के लोग दलितों को भरमाने का कार्य कर रहे हैं। इस घटना से समाज के सबसे निचले तबके के अंदर कितनी ग्लानि है। इसका उदाहरण घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप सात दलित युवाओं के अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या करने की कोशिशों से जाना जा सकता है। इस अवसर पर सुहैल नोमानी, सुभाष गुप्ता, नसीम बेलाली, रवि खंडेलवाल, योगेश, मनोज गिहार, रोशन अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी