होटल का पता पूछ रहे 13 बिहारियों को कराया भोजन

होटल पूछ रहे 13 बिहारियों को कराया भोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 10:14 PM (IST)
होटल का पता पूछ रहे 13 बिहारियों को कराया भोजन
होटल का पता पूछ रहे 13 बिहारियों को कराया भोजन

जासं, पिपरीडीह (मऊ) : परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह स्टेशन पर लाक डाउन के दौरान वाराणसी से बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के छितौना ग्राम के तेरह लोग दो दिन पूर्व वाराणसी से पंद्रह की संख्या में पैदल बिहार राज्य के लिए निकले थे। सोमवार को दोपहर मे पिपरीडीह बाजार में पहुंच कर लोगों से भोजन के लिए होटल के बारे में पूछने लगे तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पिपरीडीह चौकी इंचार्ज उमेश यादव को दी। चौकी इंचार्ज ने वंदे मातरम् स्वदेशी सेवा संस्थान के माध्यम से आए हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। साथ ही पिपरीडीह बासफोर बिरादरी, खरगजेपुर, दलित बस्ती आदि गांवो में भी भूखे लोगों को भोजन का पैकेट दिया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज उमेश यादव ने बताया कि जब तक लाक डाउन रहेगा क्षेत्र के गरीब लोगो को निशुल्क भोजन कराया जाएगा। इस मौके शेषनाथ सिंह, विकास वर्मा, राजू श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, रजनीश सिंह, आलोक पांडेय, प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी