ओबामा के आगमन का विरोध, फूंका पुतला

घोसी (मऊ): गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का भाग लेना अ

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 06:45 PM (IST)
ओबामा के आगमन का विरोध, फूंका पुतला

घोसी (मऊ): गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का भाग लेना अखिल भारतीय जनवादी किसान सभा को नहीं सुहा रहा है। सभा ने उनके आगमन का विरोध करते हुए स्थानीय बस स्टेशन के समीप एनएच पर राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।

पुतला दहन के पूर्व किसान सभा के प्रदेश महासचिव रजनीश भारती ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी दबाव में नीतिगत निर्णय लिए जाने का आरोप लगाया। कहा कि उनके आगमन एवं वार्ता के पूर्व ही सारे मसौदे एवं समझौते को लिखित रूप दे दिया गया है। वार्ता तो महज एक बहाना है। जिला महासचिव अवधेश बागी, शनि राव, विजय कुमार, अमिताभ श्रीवास्तव, विमलेश कुमार, प्रेमचंद, रानू गौतम एवं अजय आदि ने पुतला दहन किया।

जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

मऊ : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एवं अमेरिकी साम्राज्यवाद के विरोध में इंकलाबी नौजवान केंद्र और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ने संयुक्त रुप से रविवार को जुलूस निकालकर पूतला फूंका। इस दौरान उन्होने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

जुलूस आजमगढ़ मोड़ से शुरु होकर मुंशीपुरा, चांदपुरा, छत्तरपुरा, खीरीबाग, सदर चौक, रौजा, बाल निकेतन होते हुए आजमगढ़ मोड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि साम्राज्यवाद दुनिया के सभी अविकसित एवं विकासशील देशों में अपनी टेक्नोलाजी और पूंजी के जरिए उन देशों के संसाधनों और सस्ते श्रम का दोहन करता है। इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, बलवंत यादव, व्यासमुनि, अनुभवदास, प्रेमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी