मड़हे में लगी आग, गृहस्थी खाक

सूरजपुर (मऊ) : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित मौर्या पुरवे में सोमवार की देर रात एक आवासीय म

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 06:33 PM (IST)
मड़हे में लगी आग, गृहस्थी खाक

सूरजपुर (मऊ) : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित मौर्या पुरवे में सोमवार की देर रात एक आवासीय मड़हे में आग लगने से बीस हजार नकदी सहित हजारों के सामान सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

गांव निवासी रामध्यान पुत्र सीताराम के मकान निर्माण का काम चल रहा था। बगल में मड़हे के मकान में घर का सामान रखा गया था। देर रात अचानक मड़हे में आग लग गई। इसके बाद घर में रखे बीस हजार रुपए नकदी सहित गेहूं, चावल, सरसों, अरहर, कपड़े, चारपाई, चारा मशीन, भूसा, पुआल सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। परिजन किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाए। मड़हे में बांधी गई भैंस को ग्रामीण रस्सी काटकर जब तक बचाते तब तक भैंस झुलस गई। परिजनों के चार थान गहने भी जल गए। अगलगी का दंश झेलने वाले परिजन आज खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। लेखपाल ने मौके का मुआयना कर कार्रवाई की बात कही।

इनसेट--

मिली सहायता

सूरजपुर : अगलगी की घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, कोटेदार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र पटेल, सुरेश जायसवाल, रामजी सिंह ने पीड़ित परिजनों को गेहूं, चावल, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान प्रदान कर तात्कालिक सहायता प्रदान किया। ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी