देवलास में उमड़ी भीड़, मेला शवाब पर

नदवासराय (मऊ) : देवर्षि देवल की तपोभूमि देवलास पर कार्तिक शुक्ल षष्टी से लगने वाले मेले में श्रद्धाल

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 05:57 PM (IST)
देवलास में उमड़ी भीड़, मेला शवाब पर

नदवासराय (मऊ) : देवर्षि देवल की तपोभूमि देवलास पर कार्तिक शुक्ल षष्टी से लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इससे मेला अपने अपने पूरे शवाब पर जा पहुंचा है। हजारों की संख्या में आने वाले पुरुष-महिला श्रद्धालु देश के गिने-चुने सूर्य मंदिरों में से एक बालार्क सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर मेले का आनंद ले रहे हैं। कुछ श्रद्धालु सूर्य कुंड में स्नान के पश्चात प्रसाद चढ़ाते हैं। यहां पूजा पाठ में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं हैं।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में नाट्य कला परिषद द्वारा लगाये गए थिएटर, झूला, ब्रेक डांस झूला, चर्खी, जादूघर आदि बालकों के लिए कौतूहल का केंद्र बने हुए हैं। वहीं मीना बाजार में हर माल पांच रुपये तथा अन्य सामानों के लिए महिलाओं की बराबर भीड़ देखने को मिल रही है। मेला में लकड़ी व पत्थर के सामानों के साथ-साथ कंबल, दरी, हैंडलूम के कपड़ों की भी दुकानें सजी हैं। मेला में इटावा, बुलंदशहर से आए खजलों की बिक्री अन्य मिठाइयों की अपेक्षा ज्यादा है। हालांकि इस वर्ष का मेला हर वर्ष से कमजोर लगा है। दुकानों की संख्या भी कम है। इसके बाद भी भीड़ जमी हुई है और खरीदारी जारी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि टैक्स के दबाव के चलते सर्कस, मौत का कुंआ व अन्य दुकानें नहीं आई।

chat bot
आपका साथी