बुजुर्गो की सेवा से मिलता है सुख

मऊ : हमारे जीवन का मूल्य बुजुर्गो के सम्मान में ही हैं, वे समाज व घर की धरोहर हैं। उनकी सेवा करने से

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 09:15 PM (IST)
बुजुर्गो की सेवा से मिलता है सुख

मऊ : हमारे जीवन का मूल्य बुजुर्गो के सम्मान में ही हैं, वे समाज व घर की धरोहर हैं। उनकी सेवा करने से यश, आयु, विद्या व बल में वृद्धि होती है। यह जानकारी रतनपुरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मखना में आयोजित बुजुर्ग सम्मान शपथ समारोह में शिक्षक चंद्रापीड मिश्र ने कही। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को बुजुर्गो की सेवा और सम्मान करने की शपथ दिलाई। इधर नगर के ब्रह्मास्थान पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धजनों ने मंदिर में साफ-सफाई की।

शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों ने क्रमबद्ध तरीके से खड़े होकर आजीवन अपने बड़ों का सम्मान करने और उनकी आज्ञा का पालन करते रहने की शपथ ली। समारोह में बोलते हुए विद्यालय के अध्यापक ने कहा कि बुजुर्गो की रक्षा-सुरक्षा व सम्मान से ही व्यक्ति का सामाजिक, चारित्रिक व आर्थिक विकास हो सकता है। बुजुर्गो को सम्मान दिए बिना संस्कारों की बात कोरी कल्पना है। रामाशीष सिंह, राधेश्याम राम आदि कई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी