सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 10 लाख की चोरी

जागरण संवाददाता अदरी/पुराघाट (मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव निवासी सेवानिवृत्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 09:21 PM (IST)
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 10 लाख की चोरी
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 10 लाख की चोरी

जागरण संवाददाता, अदरी/पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उमाकांत पांडेय पुत्र स्व. विध्याचल पांडेय के घर को बीती रात चोरों ने खंगाल डाला। घर के बाहर लगे पेड़ के सहारे घर में घुसे चोरों ने 10 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। लगभग तीन बजे जब शिक्षक जगे तो कमरे को बाहर से बंद पाया। किसी तरह दरवाजा खोलवाकर बाहर निकले तो यह देख वह अवाक रह गए कि सभी कमरों के दरवाजे खुले हैं व सामान बिखरे हैं। चोरों ने परिजनों के कीमती गहने चुरा लिए थे। जून माह में ही उनके छोटे बेटे की शादी हुई थी। पीड़ित ने कोपागंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।

सेवानिवृत्त शिक्षक के परिवार के सदस्य बुधवार की रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। मध्य रात में किसी समय घर के बाहर खड़े पेड़ के सहारे चोर छत पर चढ़कर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने परिजनों के शयन-कक्ष को बाहर से बंद कर दरवाजों के हैंडिल आपस में रस्सी से बांध दिए। चार कमरों को खंगालने के बाद गहने रखे कमरे का ताला तोड़ा। उसके अंदर रखी आलमारी, अटैची, बक्से को खंगाला। कमरे में रखे बड़े बाक्स के अंदर बैग में रखे कान के 05 टप्स, अंगूठी 13, पायल 03, नथुनी 02, नथिया 01, मंगलसूत्र, गले का हार, कंगन सहित 20 थान गहने को लेकर चोर पीछे के दरवाजे को खोलकर बाहर निकल गए। घटना की जानकारी गुरुवार की भोर में तब हुई जब शिक्षक लघुशंका के लिए 3.00 बजे जगे। उन्होंने पाया कि उनका कमरा बाहर से बंद है। किसी तरह काफी प्रयास के बाद वे दरवाजा खोल सके। कमरे के बाहर आए तो पाया कि कई कमरों का दरवाजा खुला हुआ है। इसको देखने के बाद वह अवाक रह गए। इसके बाद उन्होंने अपने छोटे पुत्र कौशल को जगाकर इसकी जानकारी दी। कौशल ने पुलिस को सूचित किया। इसके पहले भी इनके यहां वर्ष 2012 में चोरी हो चुकी है। इसी वर्ष जून माह में इनके छोटे पुत्र कौशल की शादी हुई थी। गहना उमाकांत पांडेय की पत्नी व दो बहुओं का बताया जा रहा है। मौके पर एसओ कोपागंज अजय तिवारी ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की।

chat bot
आपका साथी