आधे घंटे की बारिश से दो घंटे थमा रहा ट्रैफिक

महज आधा घंटा की झमाझम बारिश ने ही शहर के तमाम हिस्सों की सूरत बदल दी। जलभराव और जाम की स्थिति से नगरवासी करीब दो तक घंटे जूझते रहे। होलीगेट इलाके का नजारा तो किसी तालाब की मा¨नद हो गया। होलीगेट के सामने तीन.चार फुट तक पानी भर गया। यहां की तमाम दुकानों में भी पानी घुस गया। होलीगेट, नया बस अडडा, कंकाली और महोली रोड का का नजारा तो और भी भयावह था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 12:11 AM (IST)
आधे घंटे की बारिश से दो घंटे थमा रहा ट्रैफिक
आधे घंटे की बारिश से दो घंटे थमा रहा ट्रैफिक

जागरण संवाददाता, मथुरा: भादों में बुधवार को हुई पहली घनघोर वर्षा से शहर की सड़कें डूब गईं। जगह-जगह जलभराव हो गया। सैकड़ों वाहन फंस गए। यातायात ठप हो गया। करीब दो घंटे तक शहर के प्रमुख मार्ग जाम की चपेट में बने रहे। इस बीच नगर निगम ने कूड़े-कचरे से बंद हुए नाले-नालियों को खोलने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक पुलिस भी सामान्य यातायात बनाए रखने के लिए कार्रवाई करने को थाने-चौकियों से निकल कर नहीं आई।

महज आधा घंटा की झमाझम बारिश ने ही शहर के तमाम हिस्सों की सूरत बदल दी। जलभराव और जाम की स्थिति से नगरवासी करीब दो तक घंटे जूझते रहे। होलीगेट इलाके का नजारा तो किसी तालाब की मा¨नद हो गया। होलीगेट के सामने तीन.चार फुट तक पानी भर गया। यहां की तमाम दुकानों में भी पानी घुस गया। अंदर का नजारा तो और भी भयावह था। स्वामीघाट के पास तेज ढलान से गुजरते पानी का नजारा किसीनदी की तरह नजर आया। होलीगेट के आगे सड़क पर बने गड्ढ़ों में कई लोग गिरकर चोटिल हुए। भूतेश्वर तिराहे, पुराने और नए बस स्टेंड के समीप के रेलवे पुलों के नीचे पानी जमा हो गया। नए बस अड्डे के सामने की सड़क लबालब हो गई। महोली रोड का नाला उफन गया और सड़क पानी में डूब गई। इसी बीच स्कूल कॉलेज की छुट्टी हो गई। बस छात्रों को लेकर स्कूलों से निकली और जलभराव में फंस गई। महोली रोड पर स्कूल की बसों के बीच में रोडवेज की बस भी चालकों ने जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में फंसा दी। इससे जाम लग गया। स्टेट बैंक से लेकर बीएसए कॉलेज तक पैदल निकलना मुश्किल हो गया। कंकाली मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर तीन-चार फीट तक पानी जमा हो गया। बीएसए इंजीनिय¨रग कॉलेज की तरफ जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से यातायात ठप हो गया। छात्रों के साथ-साथ राहगीर भी जलभराव में फंस गए थे। को¨चग करके अपने साथियों के साथ लौट रहा छात्र रंजीत जायसवाल नाले में गिर गया। उसको छात्रों ने निकला। इंडस्ट्रीयल एरिया फेस वन के मुख्य मार्ग पर बस के फंसने से स्टेशन से हाईवे के लिए आने वाले वाहनों के कारण जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए स्टेट बैंक से लेकर भूतेश्वर तक पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई, जबकि नगर निगम के कर्मचारी भी कूड़े-कचरे के कारण बंद हुई नाले-नालियों को खोलने तक नहीं आए। इसके कारण करीब दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे और लोग जलभराव की समस्या से जूझते नजर आए।

chat bot
आपका साथी