आइपीएल सट्टे का राजफाश, तीन दबोचे

वृंदावन: तीर्थनगरी में आइपीएल मैचों पर सट्टा कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 12:00 AM (IST)
आइपीएल सट्टे का राजफाश, तीन दबोचे
आइपीएल सट्टे का राजफाश, तीन दबोचे

जागरण संवाददाता, वृंदावन: तीर्थनगरी में आइपीएल मैचों पर सट्टा कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने एक आवासीय कांपलेक्स के एक फ्लैट से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके से सट़्टे की पर्चियां, नकदी, एलईडी आदि सामान बरामद किया है।

कोतवाली परिसर में सोमवार को सीओ सदर राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया सूचना मिली कि एनआरआई ग्रीन अपार्टमेंट के कमरा संख्या 4204 में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जाता है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 4740 रुपये, 5 मोबाइल, 1 एलईडी, सेटबॉक्स, केबल, रिमोट, कैलकुलेटर चार्जर व तीन नोटबुक और सट्टा पर्ची बरामद हुई हैं। गिरफ्त में आए लोगों के नाम थाना हाईवे की कुसुम वाटिका निवासी विनोद पांडे, कृष्णा नगर निवासी संजय कुमार व थाना बलदेव के नीवरी रोड निवासी जितेंद्र कुमार बताए हैं। सीओ ने बताया तीर्थनगरी को अपराध मुक्त रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी