पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन

संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किया प्रहार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:57 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मथुरा : संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एसएसपी आवास के निकट धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। केंद्र और प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। संघर्ष जारी रखने का एलान किया। एसडीएम आरपी पांडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को सभी सुविधाएं अपने दम पर मिली हैं। नई पेंशन योजना को स्वीकार नहीं किया जाएगा। संचालन समिति के संयोजक अशोक लवानिया ने कहा कि पुरानी पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षकों ने कहा कि सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

देवेंद्र सारस्वत, देवेंद्र कौशिक, उर्वशी त्रिपाठी, आनंद वशिष्ठ, केके भारद्वाज, मुरारीलाल, नरेंद्र चौधरी, वंदना ¨सह, प्रेमलता सैनी, रवेंद्र चौधरी ने संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। संचालन बलवीर ¨सह ने किया। उपेंद्र पचहरा, नंदकिशोर गुधेनियां, मुकेश उपाध्याय, उपेंद्र पांडेय, वीरेंद्र, दिनेश, रीना अग्रवाल, प्राची शर्मा, वंदना ¨सह, नेहा लवानिया, गौरव यादव, शिवराज ¨सह, भगवानदास मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी