गंदगी देख स्टैं¨डग काउंसिल भड़के, कर्मी हटाया

राधाकुंड बाइपास मार्ग से जुड़े ¨लक मार्गों का जल्द निर्माण कराने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 12:13 AM (IST)
गंदगी देख स्टैं¨डग काउंसिल भड़के, कर्मी हटाया
गंदगी देख स्टैं¨डग काउंसिल भड़के, कर्मी हटाया

गोवर्धन, मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के स्टैं¨डग काउंसिल अमित तिवारी एनजीटी कमिश्नर के आगमन से पूर्व गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल एनजीटी के नियुक्त कमिश्नर आनन्द वर्धन शुक्ला के गोवर्धन पहुंचने की चर्चा सरकारी दफ्तरों में चल रही थी। उनके आगमन से पूर्व प्रदेश सरकार के स्टैं¨डग काउंसिल अमित तिवारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे और राधाकुंड मार्ग स्थित विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्किंग स्थल की व्यवस्थाओं को देखा। तदुपरांत स्टैं¨डग काउंसिल अमित तिवारी गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित उज्ज्वल ब्रज संस्थान के कार्यालय के पीछे पहुंचे। यहां गंदगी के ढेर को देख अमित तिवारी का माथा ठनक गया और उज्ज्वल ब्रज कार्यालय पर कार्यरत कुलदीप दीक्षित को हटाने के निर्देश दिए।

इसके बाद अमित तिवारी राधाकुंड बाइपास निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बाइपास का जल्द निर्माण कराने तथा इस मार्ग से राधाकुंड गोवर्धन को जोड़ने वाले डीएवी मुखराई ¨लक मार्गों के निर्माण कराने के निर्देश दिए। एसडीएम नागेन्द्र ¨सह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी