दिवंगत सैनिक को नम आंखों से दी विदाई

संवादसूत्र, सौंख: हल्द्वानी में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत सैनिक की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Oct 2017 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2017 05:18 PM (IST)
दिवंगत सैनिक को नम आंखों से दी विदाई
दिवंगत सैनिक को नम आंखों से दी विदाई

संवादसूत्र, सौंख: हल्द्वानी में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत सैनिक की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शनिवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव देविया पहुंचा। ग्रामीण अंतिम दर्शन को उमड़ पडे। लोगों की आंखें आंसुओं से नम थी। सैनिक की अंतिम विदाई में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी मौजूद रहे।

गांव देविया निवासी पूरन पुत्र रमेश ¨सह हल्द्वानी में आर्मी एबीएसन बटालियन सेंटर पर सेवारत थे। गुरुवार शाम को वह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में हल्द्वानी-बरेली हाईवे पर सैनिक की बाइक टवेरा की चपेट में आ गयी। जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार को पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो अंतिम दर्शन को जनसैलाब उमड़ पड़ा। सैनिक का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि उनके पुत्र कौशल ने दी। इससे पूर्व दिवंगत सैनिक को सशस्त्र सलामी दी गयी। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, भाजपा नेता हरीचंद ¨सह, प्रह्लाद ¨सह, हेमराज ¨सह, मनोज चौधरी, बृजवासी शर्मा, राजवीर ¨सह, जितेंद्र ठाकुर, साकेत अग्रवाल, रालोद जिलाध्यक्ष कु. नरेन्द्र ¨सह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश भगत, बाबू लाल, राजवीर भरंगर, सपा नेता प्रीतम ¨सह, नीरज शर्मा, महीपाल ¨सह, एसओ मगोर्रा अमित कुमार व चौकी प्रभारी राकेश कुमार आदि ने दिवंगत सैनिक को माला व पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों ने दिवंगत सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये।

chat bot
आपका साथी