सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोह लिया मन

शुभारंभ कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वाष्र्णेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:09 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोह लिया मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोह लिया मन

(मथुरा)संसू, छाता: सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड छाता के तीसरे वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समां बांधा। शुभारंभ कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर वाष्र्णेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवताचार्य संजीव कृष्ण जी महाराज ने की। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, चिल्ड्रन सांग, संस्कृत गीत, जय मां भारती, नारी सशक्तिकरण, मस्ती की पाठशाला, कठपुतली नृत्य, शिव तांडव, एकता गीत, महारास प्रस्तुत किए। एकाकी गीत वीर अभिमन्यु ने श्रोताओं के हृदय में शौर्य व वीरता के भाव जगा दिए। विद्यालय प्रबंधक वेदप्रकाश गर्ग ने स्कूल के बारे में बताया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन ने आगंतुकों का आभार जताया। एसडीएम छाता नितिन गौड़, चंद्रप्रकाश वाष्र्णेय, सुरेंद्र कुमार वाष्र्णेय, कैलाश चंद्र जैन, नरेंद्र कुमार जैन, चौधरी दिगंबर सिंह, राजकुमार यादव, अंशुल गर्ग, हेमसिंह, सुरेंद्र वाष्र्णेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी