साईं हरता पीर फकीर पुस्तक का किया विमोचन

इस पुस्तक को शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन के आसिम खेत्रपाल द्वारा लिखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:41 AM (IST)
साईं हरता पीर फकीर पुस्तक का किया विमोचन
साईं हरता पीर फकीर पुस्तक का किया विमोचन

संवाद सूत्र, (मथुरा)महावन: का‌िर्ष्ण उदासीन आश्रम में गुरुवार को रमणरेती के पीठाधीश्वर का‌िर्ष्ण गुरुशरणानंद महाराज ने साईं हरता पीर फकीर पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन के आसिम खेत्रपाल द्वारा लिखा गया है। आसिम अब तक साईं बाबा पर 35 पुस्तक लिख चुके हैं।

पीठाधीश्वर महंत का‌िर्ष्ण गुरुशरणानंद महाराज ने कहा कि साईं बाबा किसी भी संप्रदाय के संत नहीं थे। वह सभी धर्मों व सभी संप्रदायों को मानने वाले थे। सबका मालिक एक बताने वाले साईं बाबा को किसी भी संप्रदाय में नहीं जोड़ा जा सकता। साईं हरता पीर फकीर पुस्तक के लेखक आसिम ने कहा कि साईं हरता पीर फकीर पुस्तक साईं बाबा के चरित्र पर आधारित है। साईं बाबा के चमत्कारों से संबंधित दिव्य सच्ची कहानियों को लेकर लिखा गया है। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि साईं बाबा एक सच्चे फकीर थे। इस अवसर पर रमन लूथरा, विवेक गिरि, रेनू गुप्ता, का‌िर्ष्ण गोविदानंद महाराज, मीडिया प्रभारी का‌िर्ष्ण हरदेवानंद महाराज आदि संत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी