श्यामबिहारी को दिया साहित्य सेवा रत्न

संवाद सहयोगी मथुरा वृंदावन में हिदी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित कर ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत श्यामबिहारी गोस्वामी को साहित्य सेवा रत्न 2020 से सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 01:07 AM (IST)
श्यामबिहारी को दिया साहित्य सेवा रत्न
श्यामबिहारी को दिया साहित्य सेवा रत्न

संवाद सहयोगी, मथुरा : वृंदावन में हिदी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित कर ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत श्यामबिहारी गोस्वामी को साहित्य सेवा रत्न 2020 से सम्मानित किया।

ठा. राधास्नेहबिहारी मंदिर में आयोजित समारोह में गोस्वामी को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्तिपत्र प्रदान करके आचार्य अतुलकृष्ण गोस्वामी ने सम्मानित किया। भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के ब्रजमंडल अध्यक्ष अतुलकृष्ण गोस्वामी ने कहा पत्रकारिता एक मिशन है और आज हम देख रहे हैं कि देश में फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शासन प्रशासन एवं शहर की जनता को इससे बचने के लिए सचेत कर रहे हैं। वास्तव में पत्रकार इस समय देश के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद हमारी संस्था ऐसे सभी सम्मानीय पत्रकारों का सम्मान करेगी। साहित्यकार आचार्य श्याम बिहारी गोस्वामी ने कहा पत्रकार साहित्यकार कवि समाज के दर्पण होते हैं। बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा 30 मई के दिन कानपुर से हिदी समाचार पत्रिका का प्रथम प्रकाशन हुआ था, तभी से पत्रकारिता दिवस मनाया जा रहा है। वर्तमान में हिदी लेखन को बढ़ावा देने की बहुत आवश्यकता है। गणेश शंकर विद्यार्थी एवं लाला लाजपत राय जैसे निर्भीक देशभक्त पत्रकारों के कारण ही भारत स्वतंत्र हुआ। पत्रकारिता दिवस में ऑनलाइन भाग लेने वालों में डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रदीप गोस्वामी, बिदुजी, अरविद गोस्वामी, रामविलास चतुर्वेदी, बल्लभ महाराज, गोकुलचंद गोस्वामी, गिरिराजशरण शर्मा, श्रीराम शर्मा, बलराम पंडा, आलोक बंसल, बनवारी पाठक, राधा रमन शर्मा, कुंज किशोर, मदन गोपाल बनर्जी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी