कार में फंसी युवती की मददगार बनीं सीओ

बलेनो कार अनियंत्रित होने पर डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई जिससे उसमें सवार युवती कार के अंदर फंस गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:09 AM (IST)
कार में फंसी युवती की  मददगार बनीं सीओ
कार में फंसी युवती की मददगार बनीं सीओ

(मथुरा), सुरीर: यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार दोपहर नोएडा से आगरा की ओर जा रही बलेनो कार अनियंत्रित होने पर डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार युवती कार के अंदर फंस गई। वहां होकर निकल रहीं सीओ बुलंदशहर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए कार में फंसी युवती को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

दिल्ली में प्रीत विहार निवासी अजय कुमार शर्मा की बेटी टीना शर्मा शुक्रवार दोपहर बलेनो कार में अकेले यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा की ओर जा रही थी। थाना जमुनापार क्षेत्र में माइल स्टोन 106 के समीप अनियंत्रित होने पर कार डिवाइडर में टकराकर सड़क पर पलट गई, जिससे ड्राइविग कर रही युवती कार के अंदर फंसी रह गई। इस दौरान वहां होकर निकल रहीं सीओ बुलंदशहर वंदना शर्मा ने जब यह हादसा देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा लिया। कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना देते हुए कार में फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मदद करने में लग गईं। उधर हादसे की सूचना पर पीआरवी, मांट टोल चौकी के अलावा थाना मांट व जमुनापार पुलिस पहुंच गई। सीओ बुलंदशहर वंदना शर्मा ने अपने सामने हादसे में घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

chat bot
आपका साथी