राफेल पर फूटा राहुल के झूठ का गुब्बारा: श्रीकांत

्रअभी लड़ाई शुरू हुई, कांग्रेस घटिया राजनीति पर उतरी, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जबाव देगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:12 PM (IST)
राफेल पर फूटा राहुल के झूठ का गुब्बारा: श्रीकांत
राफेल पर फूटा राहुल के झूठ का गुब्बारा: श्रीकांत

मथुरा, जासं: भाजपा की महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर एक से पंद्रह दिसंबर तक निकाली कमल संदेश यात्रा का शनिवार को समापन हो गया। जुबली पार्क स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास कार्यों को गिनाते हुए सीधे कांग्रेस पर निशाना साधा। राहुल गांधी को हेराल्ड मामले में पांच सौ करोड़ रुपये का चोर बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही राहुल गांधी के झूठ के गुब्बारा भी फूट गया।

उन्होंने कहा कि देश में समस्याओं का अंबार जिन लोगों ने खड़ा किया था। उनको मोदी-योगी सरकार दूर कर रही है। आम जनता की तकलीफें दूर करने के कार्यों का कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। वे सरकार को बदनाम कर रही है। राहुल गांधी पर घटिया स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना के चुनाव में झूठे गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब राफेल मामले पर राहुल गांधी के झूठ का गुब्बारा फूट गया। दुनिया के पटल पर भारत को सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के आंख दिखाने के बावजूद भी ईरान से कच्चा तेल खरीद कर दिखाया। कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम कभी जेल जा सकते हैं, जबकि उनका बेटा जेल में है। कहा कि पांच साल में हमारी सरकार पर कोई दाग नही लगा। महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु, महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरुप पराशर, यूपी कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर ¨सह पूर्व मंत्री अजय कुमार पोइया, रविकांत गर्ग, पदम ¨सह शर्मा ने यात्रा की सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। आगरा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय, जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, पन्नालाल गौतम, विनोद अग्रवाल, पार्षद हेमन्त अग्रवाल, जनार्दन शर्मा, दीपा अग्रवाल , मीडिया प्राभारी श्याम चतुर्वेदी, त्रिलोकीनाथ, विष्णुदास अग्रवाल, लता अग्रवाल, कुंज विहारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी