कृष्ण भक्ति की धुन पर झूम उठे विदेशी भक्त

इस्कॉन संस्थापक श्रील प्रभुपाद के तिरोभाव महोत्सव पर जुटे 120 देशों के श्रद्धालु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:27 PM (IST)
कृष्ण भक्ति की धुन पर झूम उठे विदेशी भक्त
कृष्ण भक्ति की धुन पर झूम उठे विदेशी भक्त

वृंदावन, जासं: हरे राम हरे कृष्ण का महामंत्र दुनिया भर को प्रभावित कर रहा है। इसी महामंत्र से प्रेरित होकर करीब 120 देशों से हजारों श्रद्धालु वृंदावन आकर कृष्ण भक्ति में डूबे हैं। ढोल, मृदंग, पखावज और मजीरों की धुन पर हरे राम हरे कृष्ण का महामंत्र जाप से इस्कॉन मंदिर और वृंदावन की कुंज गलियों में वातावरण गुंजायमान हो रहा है।

कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया (शनिवार) को श्रील प्रभुपाद के तिरोभाव महोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा कर रहे विदेशी श्रद्धालु पूरी तरह भारतीय सनातन संस्कृति से ओतप्रोत दिखाई दिए। धोती-कुर्ता पहन गले में माला झोली और ढोल-मृदंग की धुन पर हरिनाम संकीर्तन करते हुए परिक्रमा कर रहे थे। भक्तिभाव में डूबे विदेशी महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को देख देशभर से आए श्रद्धालु भी उत्साहित दिखाई दिए और उनके साथ परिक्रमा में जुटने शुरू हो गए। विदेशी श्रद्धालुओं के नाम संकीर्तन से भोर में ही परिक्रमा मार्ग गूंजने लगा। मंदिर में भी सुबह मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई। श्रील प्रभुपाद का पूजन कर विदेशी श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन की धुन पर नृत्य किया।

chat bot
आपका साथी