ज्ञानी हत्याकांड में पुलिस की पकड़ में एक भी बदमाश नहीं

पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार को हुए हत्याकांड में मृतक के भतीजे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:38 PM (IST)
ज्ञानी हत्याकांड में पुलिस की पकड़ में एक भी बदमाश नहीं
ज्ञानी हत्याकांड में पुलिस की पकड़ में एक भी बदमाश नहीं

चौमुहां : पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र में बुधवार को हुए हत्याकांड में मृतक के भतीजे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अभी इस मामले में खाली हाथ हैं। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जैंत चौकी क्षेत्र के गांव आझई खुर्द निवासी ज्ञानी और मूलचंद उर्फ मूला पुत्र हरी ¨सह उर्फ हर्रो हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर काम करने के बाद बुधवार शाम करीब साढे़ सात बजे घर जा रहे थे। मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन के समीप जंगल में घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने गोलियों की बौंछार कर दी। ज्ञानी ने मौके पर दम तोड़ दिया था, मूलचंद का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी जैंत अवधेश कुमार ने बताया कि घायल मूलचंद उर्फ मूला के पुत्र जितेंद्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव में शांति व्यवस्था को पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। एसपीसिटी श्रवण कुमार, सीओ सदर रमेश चंद तिवारी ने जैंत चौकी पर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर बदमाशों के सुराग के बारे में जानकारी जुटाई है। एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि जल्द की बदमाश पुलिस की पकड में होगें।

चार दिन में दो हत्या

चौमहां : चौमुहां क्षेत्र में चार दिन में हुई दो हत्या से लोगों में दशहत है। चोरी, लूट की घटनाएं भी निरंतर बढती जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग रात में घर से निकलन में डर रहे हैं। मोय बचा लो, नहीं तो फिर मार देंगे

चौमुहां : घायल मूलचंद उर्फ मूला ने शायद हमलावरों को पहचान लिया है। भय की वजह से वो सिर्फ बार-बार एक ही बात कह रहा है कि मोय बचा लो, नहीं तो वो फिर मार देंगे। जब उससे कोई पूछता है कि आखिर वो हमलावर कौन थे, क्यों गोली मारी तो वो कहता है कि बता दूंगा लेकिन मुझे बचायेगा कौन। पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी देकर गए हैं। भैया को मार ही दिया है। मूलचंद बुरी तरह भयभीत है। वह बात करते हुए रोने और कांपने लगता है।

पुलिस रंजिश बता रही है

चौमुहा : ज्ञानी के हत्याकांड को पुलिस पुरानी रंजिश मानकर चल रही । मृतक के परिवारीजन किसी से कोई रंजिश नहीं बता रहे है। उनका कहना है कि मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं मेरी किसी से क्या दुशमनी होगी। घायल मूला की पत्नी चंद्रवती का कहना है कि गांव में उनका किसी से कोई विवाद नहीं है।

chat bot
आपका साथी