देवबंद में आतंकी पकड़े जाने के बाद जन्मभूमि क्षेत्र में तलाशी

पुलिस और खुफिया एजेंसियों दर्जन भर होटल रेस्टोरेंट में ली तलाशी खंगाला गया सामान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:21 AM (IST)
देवबंद में आतंकी पकड़े जाने के बाद जन्मभूमि क्षेत्र में तलाशी
देवबंद में आतंकी पकड़े जाने के बाद जन्मभूमि क्षेत्र में तलाशी

मथुरा, जासं। देवबंद में पुलिस की दबिश के दौरान गिरफ्तार जैश के आतंकियों के पकड़े जाने के बाद मथुरा में पुलिस ने चे¨कग अभियान चलाया। सायंकाल पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट होटल और रेस्टोरेंट पर चेकिंग अभियान चलाया। होटलों में रह रहे पर्यटक और श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। कोई संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के बाद से ही जिले में पुलिस हाईअलर्ट पर है। शुक्रवार को शाम को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के यलो जोन में पुलिस और एलआइयू के जवानों ने चेकिंग अभियान चलाया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित अंतरराष्ट्रीय विश्राम गृह, सुभद्रा गेस्ट हाउस, आनंदमयी आश्रम, सोनी धर्मशाला, शांति धर्मशाला, ब्रज राज होटल, मेंशन होटल, होटल केशव धाम, कृष्णम गेस्ट हाउस, राधिका स्वीट्स, कृष्ण बलराम गेस्ट हाउस, स्वागत होटल, केशव पैलेस, बांके बिहारी गेस्ट हाउस आदि में पुलिसकर्मियों ने चे¨कग अभियान के तहत कमरों में ठहरे लोगों के सामान की तलाशी लेने के साथ ही उनके आइडी प्रूफ आदि चेक किए। इंस्पेक्टर एलआइयू विकास बघेल के नेतृत्व में हुई चे¨कग में पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं से संदेह के आधार पर पूछताछ भी की, रेस्टोरेंट में बैठे लोगों की भी जमा तलाशी के साथ उनका सामान खंगाला गया। अभियान में एसआइ रत्नेश कुमार ¨सह भी साथ रहे।

chat bot
आपका साथी