लीलाधर की धरा से बदलेगी पशुपालन की लीला

15343 करोड़ से लगेंगे 51 करोड़ पशुओं के टीके एफएमडी और ब्रूसेलोसिस टीकाकरण का शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:23 AM (IST)
लीलाधर की धरा से बदलेगी पशुपालन की लीला
लीलाधर की धरा से बदलेगी पशुपालन की लीला

मथुरा, जासं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लीलाधर की भूमि से पशुपालन की लीला बदलने का शंखनाद कर दिया है। पशुओं को निरोग बनाकर उनके दूध और उससे बने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में खरा उतारने के लिए नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम और वर्गीकृत सेक्स कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम ने मथुरा के लिए भी करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। मथुरा में दूध का उत्पादन बढ़ाने की योजना पशुपालन विभाग की है, जबकि अधिकांश योजना उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की हैं। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण के लिए 15343 करोड़ की जिस योजना का शुभारंभ किया है, उससे 51 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें गाय और भैंस शामिल हैं। यूपी में टीकाकरण का कार्य पंद्रह सितंबर से शुरू होगा। टीकाकरण एक साल में दो बार किया जाएगा। इनका किया शिलान्यास-

-5.15 करोड़ रुपये से की गई पोतरा कुंड मथुरा पर फसाड लाइटिग एवं म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना

--13 करोड़ रुपये से आगरा एवं मुरादाबाद में आरआइडीएफ से बने पॉलीक्लीनिक

--117 करोड़ रुपये की लागत आरआइडीएफ (नाबार्ड) के अन्तर्गत बने 165 पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र

--31 करोड़ रुपये की लागत से बने वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र (बाबूगढ़ हापुड़)

--महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर का शुभारंभ

--नोएडा एवं मुरादाबाद डेयरी का पुननिर्माण

--कन्नौज डेयरी की स्थापना

--बीमार पशुओं के इलाज हेतु किसान हेल्पलाइन संजीवनी को समस्त जिलों में लागू किया जाना। -पशुपालन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास-

--131 करोड़ रुपये की लागत मथुरा डेयरी प्लांट के उत्पादन क्षमता को 60 हजार लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाना

--30 करोड़ रुपये से वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, बाबूगढ़-हापुड़ का विस्तारीकरण

--बांदा डेयरी की स्थापना (बुंदेलखंड पैकेज के अन्तर्गत)

--20 करोड़ रुपये से मथुरा में खारी पानी में झींगा मछली पालन की योजना

-मथुरा के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद की योजनाओं का शिलान्यास -

--373.55 लाख रुपये से गोकुल राही पयर्टक भवन एवं टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य

--273.67 लाख रुपये से गोकुल राही पर्यटक भवन में टॉयलेट ब्लॉक और आंतरिक विकास कार्य

--226.64 लाख रुपये से गोकुल में नंदभवन पार्किंग के पास नये घाट का निर्माण और मुरली घाट पर होली चबूतरे का निर्माण

--246.04 लाख रुपये से बरसाना गोवर्धन रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की भूमि पर फैसीलिटेशन सेंटर और पार्किंग का निर्माण

--217.52 लाख रुपये से ब्रह्मांड घाट के जीर्णोद्वार तथा नये घाट का निर्माण कार्य

--240.99 लाख रुपये से नंदगांव में रंगीली चौक से नंद मंदिर तक जाने वाले वैकल्पिक सीढि़यों का पुर्निर्माण कार्य

--235.52 लाख रुपये से नंदगांव में आशेश्वर महादेव कुंड का पुर्निर्माण और संपर्क मार्ग का कार्य

--402.50 लाख रुपये से छाता के पैगांव में गोपाल कुंड का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण का कार्य

--337.97 लाख रुपये से राधाकुंड में नारदकुंड के सुंदरीकरण का कार्य

--1506.08 लाख रुपये से गोवर्धन बस स्टैंड के पुनर्विकास के तहत कार स्टेंड, क्लॉक रूम और टॉयलेट निर्माण

--771.60 लाख रुपये से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में सीसीटीवी,पीए सिस्टम और वाइफाइ की आपूर्ति कराना

--342.49 लाख रुपये से गोवर्धन के चंद्र सरोवर परिसर में टॉयलेट, पाथ वे, पार्किंग, बाउंड्री, लैंड स्केपिग का निर्माण

--241.06 लाख रुपये से कुसुम सरोवर, परिसर में गुलाब वाटिका, टॉयलेट ब्लॉक, पाथ वे का निर्माण

--207.82 लाख रुपये से मानसी गंगा के समीप तीर्थयात्रियों सुविधा केंद्र और अन्य विकास केंद्र

--261.20 ग्राम सभा संचोली के चंद्रकुंड का सुंदरीकरण और रोड का निर्माण कार्य

chat bot
आपका साथी