काशीराम आवासों पर लोगों ने किया कब्जा

पात्रों के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार बंगाली महिलाओं ने सीडीओ कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:29 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:29 AM (IST)
काशीराम आवासों पर लोगों ने किया कब्जा
काशीराम आवासों पर लोगों ने किया कब्जा

जासं, मथुरा: वृंदावन में काशीराम आवासीय योजना के तहत बनाए गए भवनों का अभी तक पूरी तरह से आवंटन नहीं हुआ है। यहां करीब 35 आवास खाली पड़े हैं, जिनमें बाहरी लोगों ने अपना कब्जा कर लिया है। यह लोग यहां तरह-तरह की अव्यवस्था फैला रहे हैं। यहां रहने वाली बंगाली महिलाओं ने सीडीओ को शिकायत भी दर्ज कराई थी। इनका कहना है कि यहां असामाजिक तत्वों की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला संयुक्त अस्पताल के पीछे काशीराम आवासीय योजना के तहत 736 आवासों का निर्माण किया गया है। इनमें से अभी करीब सात सौ भवन का ही आवंटन हुआ है। इनमें से भी बहुत से लोगों ने भवन आवंटन कराने के बाद उसे किराये पर उठा दिया है। वह खुद बाहर दूसरे शहरों में रहते हैं। बाहर के रहने वाले लोगों ने यहां अपनी हुकूमत चलाना शुरू कर दिया है। वह कभी भी किसी भी व्यक्ति से लड़ना- झगड़ना शुरू कर देते हैं। इसको लेकर महिलाओं ने सीडीओ को भी शिकायत दर्ज कराई है।

बंगाल का व्यक्ति बना ठीकेदार

बंगाल की महिलाओं को भी काशीराम आवासीय योजना के तहत बनाए गए भवनों का आवंटन किया गया है। यहां रह रही महिलाओं को पहुंचाने वाला एक व्यक्ति बंगाल का है। वह इन महिलाओं का ठीकेदार बना हुआ है। वह कभी महिलाओं को किसी भवन में रहने के लिए बोल देता है। ठीक इसी तरह से बाहर रहने वाले लोग अपने नजदीक के व्यक्ति को अपने घर के आसपास ही घर मुहैया करा देते हैं। चाहे इसके लिए उन्हें किसी को दूसरे घर में पहुंचाना पड़े। या फिर उससे लड़ाई झगड़ा करना पड़े।

घर से बाहर निकलते ही टूट जाते हैं ताले

बंगाल की रह रही महिलाओं का कहना है कि जब हम घर से बाहर निकलते हैं। दस-बीस मिनट बाद जब लौटकर आते हैं तो घर के ताले टूटे हुए मिलते हैं। इसलिए महिलाएं एक ही ब्लाक में रहना चाहती हैं। इसको लेकर वह सीडीओ कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। अभी तक सभी को अलग-अलग भवन का आवंटन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी