कमाल! कहीं कोई कमी नहीं, सब दुरुस्त

जिला नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव कृषि ने बलदेव में किया थाना, सीएचसी व ब्लाक का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 12:08 AM (IST)
कमाल! कहीं कोई कमी नहीं, सब दुरुस्त
कमाल! कहीं कोई कमी नहीं, सब दुरुस्त

जागरण संवाददाता, मथुरा: सुविधाएं पाने के लिए जहां पब्लिक रोज हंगामा काटती है, तंत्र की नजर में वहां सब कुछ ठीक है। जरूर कहीं धोखा है। बलदेव के थाना, सीएचसी और ब्लाक में जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि को कहीं कोई कमी नहीं दिखी। छिटपुट चीजें दुरुस्त करने के निर्देश दिए और निरीक्षण की औपचारिकता पूरी हो गई।

नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को जिले के प्रशासनिक अमले के साथ दोपहर में बलदेव थाने का मुआयना किया। वहां उन्हें सिर्फ लावारिस वाहन ही दिखाई दिए। इस पर भी सफाई दे दी गई कि इनसे संबंधित मामले कोर्ट में विचाराधीन है। वहां से जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता इनका निस्तारण संभव नहीं है। नोडल अधिकारी मान गए और उन्हें इसके अलावा उन्हें कहीं कोई कमी नजर नहीं आई। पब्लिक का व्यक्ति तो थाने में कोई था ही नहीं। थाने के बाद नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। यहां भी उन्हें सब ठीकठाक मिला। कुछ डाक्टर और कर्मचारियों को तो उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए शाबासी तक दी। हां, गंदगी पर कुछ निगाहें जरूर दौड़ीं, सो प्रभारी डॉ. बिजेंद्र ¨सह को सफाई के निर्देश दे दिए। यह वही अस्पताल है जहां आए दिन तीमारदार हंगामा करते हैं। अस्पताल गेट तक पर प्रसव हो चुके हैं। नोडल अधिकारी को सीएचसी में मरीज या तीमारदार कोई नहीं दिखा। उनसे अगर पूछ लेते तो शायद आइना दिख जाता। इसी तरह ब्लाक कार्यालय में भी हुआ। यहां भी सब ठीक था, जबकि ग्रामीण रोजाना फरियाद लेकर यहां पहुंचते हैं। नोडल अधिकारी को यहां दस्तावेजों का रखरखाव और साफ-सफाई सब ठीक मिली। बीडीओ श्वेता पांडेय इससे राहत महसूस करती दिखीं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी बबलू कुमार, एसडीएम महावन उपमा पांडेय, सीओ महावन प्रबल प्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी