दावा 700 सफाईकर्मी का, नजर नहीं आए 70 भी

एनजीटी के कोर्ट कमिश्नर ने रात में परिक्रमा लगा देखीं अव्यवस्थाएं देंगे रिपोर्ट कच्चा मार्ग होगा रोशन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:23 AM (IST)
दावा 700 सफाईकर्मी का, नजर नहीं आए 70 भी
दावा 700 सफाईकर्मी का, नजर नहीं आए 70 भी

संवाद सूत्र, गोवर्धन: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की मंशा पर मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर और पैदल निरीक्षण कर मेला व्यवस्था की हकीकत जानने की कोशिश की। सफाई अव्यवस्था को लेकर वह नाराज दिखे।

बुधवार को एनजीटी के कोर्ट कमिश्नर आनंद वर्धन शुक्ला और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह ने परिक्रमा मार्ग और चंद्र सरोवर का निरीक्षण किया। दोपहर की तपती धूप में कच्चे परिक्रमा का पैदल निरीक्षण कर अन्य बिदुओं पर भी नजर डाली। उन्होंने कहा कि रातभर पैदल परिक्रमा लगाई है, लेकिन सात सौ सफाई कर्मचारियों में से 70 भी नजर नहीं आए, जबकि दावा था कि परिक्रमा मार्ग को लगातार स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में कर्मचारी लगा रखे थे। श्राइन बोर्ड के गठन पर उनका कहना था कि जल्द ही बनने जा रहा है। परिक्रमा मार्ग की अन्य व्यवस्थाओं पर सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने जो देखा है उससे एनजीटी को अवगत कराया जाएगा।

सूर श्याम स्थली चंद्र सरोवर का भी निरीक्षण किया और बताया कि कच्चे परिक्रमा मार्ग से तमाम श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हैं। वहां कुछ विकास कार्य की जरूरत है। खासकर कच्चे परिक्रमा मार्ग पर रात में अंधेरा छाया रहता है। वहां रोशनी के प्रबंध करने की दिशा प्रयास किया जाएगा। एसडीएम नागेंद्र सिंह, आर्किटेक्ट मयंक गर्ग, सूर श्याम गोशाला के प्रबंधक पप्पी भाई, ओम प्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी