सज गए दरबार, मां की होगी जय-जयकार

जागरण संवाददाता, मथुरा : शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो रहे हैं। नौ दिन श्रद्धालु व्रत र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 11:51 PM (IST)
सज गए दरबार, मां की होगी जय-जयकार
सज गए दरबार, मां की होगी जय-जयकार

जागरण संवाददाता, मथुरा : शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो रहे हैं। नौ दिन श्रद्धालु व्रत रखकर मां से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। घर और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी। देवी मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है। जगह-जगह मां की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

बुधवार की देर रात तक देवी पूजन, कलश स्थापना, हवन, व्रत आदि का सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ रही। मंदिरों के आस-पास तो देरशाम से ही आस्था की सुगंध घुलने लगी। नौ दिनों में मां के शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कृष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यानी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री के रूपों का पूजन कर भक्त घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। मां की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। जागरणों में मां का गुणगान होगा। कंकाली, बगुलामुखी मंदिर, महाविद्या देवी, कैंटवाली काली, नरहौली स्थित वैष्णोदेवी मंदिर आदि के अलावा क्षेत्रीय मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। मंदिरों की आकर्षक सजावट की जा रही है। मंदिरो में नौ दिन तक लगातार भजन, कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। नौ दिन भक्त मां की जय-जयकार करेंगे। हर तरफ भक्त मां की भक्ति में सराबोर नजर आएंगे।

chat bot
आपका साथी