कृष्ण के धाम में लंकेश्वर की जय-जयकार

जागरण संवाददाता, मथुरा: एक ओर राम की जय-जयकार हो रही थी तो कान्हा का धाम दूसरी तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Sep 2017 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 29 Sep 2017 11:50 PM (IST)
कृष्ण के धाम में लंकेश्वर की जय-जयकार
कृष्ण के धाम में लंकेश्वर की जय-जयकार

जागरण संवाददाता, मथुरा: एक ओर राम की जय-जयकार हो रही थी तो कान्हा का धाम दूसरी तरफ लंकेश्वर रावण के जयघोष से गूंज रहा था। महापंडित के भक्तों ने एलान किया कि जल्दी ही शिव संग राम के आचार्य रावण का विशाल मंदिर बनाया जाएगा। इस अनूठे उत्सव में इस बार दर्जनों रावण वंशी शामिल हुए।

कृष्ण की पटरानी यमुना के पल्लीपार श्मशान स्थित शिवमंदिर पर शिव के अनन्य भक्त महापंडित त्रिकालदर्शी रावण की पूजा पुलस्त्य कुल को ललकारती दिखाई दी। लंकेश भक्त मंडल के संस्थापक प्रमुख ओमवीर सारस्वत अधिवक्ता ने कहा कि राम ने लंका विजय का आशीष राम को दिया था। रावण सीता के पिता थे। रावण के पुतले फूंकना किसी दृष्टि से उचित नहीं है, यह प्रक्रिया रुकनी चाहिए। इससे पूरा रावण वंश अपमानित हो रहा है। यह सारस्वत समाज के साथ अन्याय है।

संजय सारस्वत अधिवक्ता ने कहा कि राम ने लंकेश का शव विभीषण को देकर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कराया था। अपमानित नहीं किया था। जैसा कि आजकल कथित राम भक्त कर रहे हैं। रावण स्वरूप कुलदीप अवस्थी बने। भक्तों ने पहले शिव और बाद में लंकेश की पूजा-महाआरती की। प्रसाद भी बांटा। लंकेश की पूजा कर जय-जयकार करने वालों में सुनहरी लाल सारस्वत, मुकेश सारस्वत प्रधान, आयोजक डॉ. बीडी शर्मा. डॉ. सीएफ धनगर, शिव¨सह चंदेल, सत्यस्वरूप सारस्वत एड., दीपक, सूरज प्रसाद, संतोष शर्मा, देवपाल योगी, आकाश सारस्वत, आचार्य रमेश चंद्र शर्मा, लोकेश सारस्वत, आरसी सारस्वत, दीपांशु अवस्थी, अजय सारस्वत, अंकुर सारस्वत, योगेश गौतम, गजेंद्र सारस्वत, गोपाल राया, भोलेश्वर, भूपेंद्र धनगर, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र धनगर, विष्णु कुमार, राकेश शर्मा, ब्रजेश सारस्वत, पंकज सारस्वत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी