संत मोरारी बापू से मुख्यमंत्री ने सुनी रामकथा

गोवर्धन (मथुरा): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को भरतपुर जिले के कामां उपखण्ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Nov 2017 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 Nov 2017 11:07 PM (IST)
संत मोरारी बापू से मुख्यमंत्री ने सुनी रामकथा
संत मोरारी बापू से मुख्यमंत्री ने सुनी रामकथा

गोवर्धन (मथुरा): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को भरतपुर जिले के कामां उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में संत मोरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने संत मोरारी बापू की रामकथा पोथी सिर पर रख आसन तक पहुंचाई और बापू की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। राजे के रामकथा पांडाल में बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन वे साधारण पंक्ति में आम श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठीं।

संत मोरारी बापू ने कथा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शीर्ष पर बैठे लोगों का आम जनता के साथ बैठकर प्रवचन सुनना भारतीय संस्कृति में ही संभव है। उन्होंने कहा कि राजपीठ का व्यासपीठ के सामने बैठकर रामकथा सुनने से ही कल्याण हो जाता है।

संत मोरारी बापू ने कामां के मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रुपये का तुलसी दानपत्र देने की घोषणा की। इस दौरान पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद बहादुर ¨सह कोली, विधायक जगत ¨सह, अनीता ¨सह, विजय बंसल, बच्चू¨सह बंशीवाल, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, जिला कलक्टर डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनिल टांक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी