जीएलए के छठे दीक्षा समारोह में आएंगे योगी

मथुरा: जीएलए विश्वविद्यालय के आगामी 1 नवंबर को आयोजित होने वाले छठे दीक्षा समारोह में मुख्यमं˜

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Oct 2017 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 23 Oct 2017 11:14 PM (IST)
जीएलए के छठे दीक्षा समारोह में आएंगे योगी
जीएलए के छठे दीक्षा समारोह में आएंगे योगी

मथुरा: जीएलए विश्वविद्यालय के आगामी 1 नवंबर को आयोजित होने वाले छठे दीक्षा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रहमोस एयरो स्पेस के संस्थापक तथा इसरो के डिस्टींग्यूस्ड प्रोफेसर पदम भूषण एएस पिल्लई प्रमुख तौर पर उपस्थित रहेंगे।

कुलपति प्रो. दुर्ग ¨सह चौहान ने बताया कि विवि के ऑडिटोरियम में होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वर्ष 2017 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 12 गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर मेडल और 2815 उपाधियां प्रदान करेंगे।

बीएड, बीबीए फेमिली बिजनेस, बीटेक, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रो बायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, एम फार्मा, एमटेक, डिप्लोमा फार्मेसी तथा पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 16 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया है कि जीएलए विवि से वर्ष 2017 में पीएचडी के 13, बी. फार्म के 50, एम. फार्म के 5, एम. टेक (सिविल इंजीनिय¨रग) 7, एम.टेक (इलेक्ट्रिकल एंड इंजी.) 4, एम.टेक (मेकेनिकल) 2, एमटेक (इलेक्ट्रीकल एंड कम्यूनिकेशन) 6, एम.टेक (कंप्यूटर साइंस) 17, बीबीए 170, बीबीए फैमिली बिजनेस 27, एमबीए 315, बी.एससी (बायोटेक) 46, एमएससी बायोटेक 17, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी 14, बीएड 17, बीसीए 116, एमसीए 66, बी.कॉम ऑनर्स 97, बीटेक (सिविल इंजी.) 202, बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजी.) 65, बीटेक (मैकेनिकल इंजी.) 360, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन) 107, बीटेक (ईएन) 28, बीटेक (कंप्यूटर इंजी. एंड एप्लीकेशन) के 308 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है।

डिप्लोमा इन सिविल इंजी. के 232, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड इंजी. के 112, डिप्लोमा मेकेनिकल 329, डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस के 31 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 52 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

इंसेट

शैक्षिक शोभायात्रा से होगी शुरूआत

मथुरा: कुलपति प्रो. दुर्ग ¨सह चौहान के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल समारोह के प्रारंभ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विवि की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत संबोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीय गान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

----

छात्र-छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल भ्रमण

फोटो एम.टी.एच. 109

मथुरा: संस्कृति विश्वविद्यालय के एमबीए और बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के आगरा सेंटर भेजा गया। एसोसिएट डीन डा. संजीव कुमार ¨सह, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनिय¨रग ¨वसेंट बालू और विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट आर निर्मल कुंडू के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक मशीनों सीएनसी लैथ, सीएनसी मि¨लग, वायर ईडीएम, थ्री-डी ¨प्र¨टग मशीन, कनवेंशनल मशीन (लैथ, सरफेस ग्राइं¨डग, प्रेस मशीन), 2 एक्सेस रोबोट, फाउंड्री और वे¨ल्लग विभाग देखा।

उप कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही प्रायोगिक गतिविधियों से रूबरू कराना नितांत आवश्यक है। कुलपति डा. देवेंद्र पाठक ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने एमएसएमई आगरा सेंटर में जो कुछ सीखा है, उसका निरंतर अभ्यास जरूर करें, ताकि भविष्य में उसका लाभ मिले।

---

राजीव एकेडमी में कंप्यूटर इंटेलीजेंसी पर लैक्चर

मथुरा: प्रसिद्व आइटी विद्वान और कारपोरेट जगत की हस्ती डॉ. सत्यजीत ने राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में छात्र-छात्राओं के मध्य गेस्ट लेक्चर देते हुए उन्हें चौकन्ना रहने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि आइटी के क्षेत्र में अनगिनत चैलेंज हमारे सामने हैं। हमें उनसे कैसे निपटना है, उन्हें अपने अनुकूल किस प्रकार से बनाना है, यह हमारे ज्ञान-परिश्रम, लगन और बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेने की क्षमता पर ही निर्भर करता है।

आरके एजुकेशन हब के चेयरमेन डॉ. राम किशोर अग्रवाल ने गेस्ट लेक्चर को छात्र-छात्राओं के करियर के लिए महत्वपूर्ण बताया है। एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि आइटी में डाटा सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए रिकवरी और बैकअप आदि महत्वपूर्ण पक्ष हैं। निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने गेस्ट लेक्चर डॉ. सत्यजीत का स्वागत किया।

------

बीएसए इंजीनिय¨रग छात्रों ने किया सिग्नेचर ब्रिज भ्रमण

फोटो एम.टी.एच. 107

मथुरा: बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टैक्नोलॉजी में ट्रे¨नग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा सिविल इंजीनिय¨रग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सिग्नेचर ब्रिज साइट बजीराबाद नई दिल्ली में भ्रमण कराया गया।

सिग्नेचर ब्रिज प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर शिशिर बंसल ने ब्रिज के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विशिष्ट तकनीकी ज्ञान की जानकारी दी। टीएनपी विभाग के ऑफिसर इंचार्ज आशुतोष दुबे एवं सीनियर मैनेजर अमित अग्रवाल ने बताया कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है, जिससे कालेज के सिविल विभाग के छात्र-छात्राओं को एक नई दिशा मिलेगी।

कालेज चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन मट्टोमल अग्रवाल एवं संस्थान निदेशक डा. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि कालेज सदैव छात्रों के हित के लिए उन्हें समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों में भ्रमण के लिए तत्पर रहता है।

chat bot
आपका साथी