गोवंश, साधू समाधि के लिए बीस एकड़ भूमि देखी

मथुरा, वृंदावन: वृंदावन के संतों की साधू समाज और गोवंश की समाधि के लिए भूमि मुहैया करवान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 10:57 PM (IST)
गोवंश, साधू समाधि के लिए बीस एकड़ भूमि देखी
गोवंश, साधू समाधि के लिए बीस एकड़ भूमि देखी

मथुरा, वृंदावन: वृंदावन के संतों की साधू समाज और गोवंश की समाधि के लिए भूमि मुहैया करवाने की लंबे समय से चली मांग का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद व डीएम ने संत समाज के साथ गुरुवार को सुनरख मार्ग पर दस एकड़ भूमि गोवंश और दस एकड़ भूमि संत समाज के लिए भू समाधि के लिए चयनित कर ली है। इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। गोवंश और संतों के लिए भू-समाधि के लिए भूमि मुहैया करवाने को संत समाज लंबे समय से मांग कर रहा था। संतों ने इस मामले में पिछले दिनों वृंदावन दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद को दस एकड़ भूमि गोवंश और दस एकड़ भूमि संत समाज के लिए भू समाधि को चयनित करने के आदेश दिए। गुरुवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा व उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने संतों के साथ मिलकर सुनरख मार्ग स्थित सौभरि ऋषि मंदिर के पीछे सुनरख खादर में गोवंश और संत समाज के लिए दस-दस एकड़ भूमि भू समाधि के लिए चयनित कर ली। परिषद उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने बताया कि अब आगे की कार्रवाई होने के बाद चयनित भूमि की घोषणा कर दी जाएगी। महंत फूलडोल बिहारी दास, स्वामी रामदेवानंद सरस्वती, महामंडलश्वर नवल गिरि, संत रामस्वरूपदास ब्रह्मचारी, स्वामी सुरेशानंद, धर्माचार्य संघ प्रमुख राजनारायण द्विवेदी, कन्हैया शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी