भागवत शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

वृंदावन (मथुरा): सामाजिक संस्था आनंद लोक द्वारा संकल्पित 108 श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के तहत र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Nov 2017 07:44 PM (IST)
भागवत शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
भागवत शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

वृंदावन (मथुरा): सामाजिक संस्था आनंद लोक द्वारा संकल्पित 108 श्रीमदभागवत कथा कार्यक्रम के तहत रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित मोर कुटी आश्रम में भागवत कथा की शुरूआत हुई। कथा से पूर्व भागवतजी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया।

कथा के पहले दिन आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने भागवतजी के महात्म्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत श्रवण ही जीव की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। संत लक्ष्मण दास, संत पहाड़ी दास, महंत हरिबोल बाबा, संत सुंदरदास, महंत लाड़िलीशरण, कैलाश पाठक, मोहन सोनी, मनोज गोस्वमी, राजीव शुक्ला, भरत गौतम, गो¨वद बघेल, सुमित गौतम, बंटू गौतम, नवीन टैंटीवाला मौजूद थे।

----

धर्मसंसद में उठेगी राममंदिर निर्माण की मांग

वृंदावन: परिक्रमा मार्ग स्थित उमा शक्ति पीठ में रविवार को विहिप की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उडूपी में आयोजित धर्म संसद में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की मांग उठाई जाएगी।

प्रांतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कैप्टन हरिहर शर्मा ने बताया कि 24 से 26 नवंबर तक कर्नाटक के उडूपी में विहिप की धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से संत, महंत और धर्माचार्य मौजूद रहेंगे। धर्मसंसद में मंदिर निर्माण की मांग जोरशोर से उठाई जाएगी। स्वामी रामदेवानंद, स्वामी चित्प्रकाशानंद, स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी, डॉ. मनोजमोहन शास्त्री, राजनारायण द्विवेदी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी