नरेंद्र, महेश समेत आखिरी दिन 17 ने भरे पर्चे

लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 25 प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन 27 को जांच 29 को नाम वापसी अभिनेता ओमपुरी के भतीजे कूदे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:48 PM (IST)
नरेंद्र, महेश समेत आखिरी दिन 17 ने भरे पर्चे
नरेंद्र, महेश समेत आखिरी दिन 17 ने भरे पर्चे

मथुरा, जासं। लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन महा गठबंधन से रालोद नेता कुं. नरेंद्र सिंह और कांग्रेस से महेश पाठक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पर पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। समर्थकों को कलक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर रालोद नेता कुं. नरेंद्र सिंह की पुलिस से जमकर नोकझोंक भी हुई। मंगलवार को कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। अब तक 25 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 29 को नाम वापसी के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए 19 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। 25 मार्च को छह और आखिरी दिन 26 मार्च को 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें महा गठबंधन के रालोद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मंगलवार को तीन सेटों में नामांकन किया। इनमें समर्थक रालोद जिलाध्यक्ष रामरस पाल पौनियां, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद और बसपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह शामिल रहे। एक दिन पूर्व दाखिल नामांकन में बेटा एकाग्र समर्थक थे। कांग्रेस से प्रत्याशी महेश पाठक ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें प्रस्तावक कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अशोक सिंह चकलेश्वर और अब्दुल जब्बार रहे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से जगवीर सिंह, फिल्म अभिनेता स्व. ओमपुरी के भतीजे जितेंद्र पुरी ने भी आखिरी दिन नामांकन किया। अंतिम दिन नामांकन के लिए निरंतर प्रत्याशी पहुंचते रहे। शांतिपूर्ण नामांकन के लिए कलक्ट्रेट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 25 ने नामांकन किया है। कुल इतने लोगों ने किया नामांकन प्रत्याशी का नाम पार्टी

हेमा मालिनी भाजपा

महेश पाठक कांग्रेस

नरेंद्र सिंह रालोद

जगवीर सिंह प्रसपा

जसवंत राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

जसवीर सिंह राष्ट्रीय नौजवान दल

रामदेव गौतम भारतीय लोक सेवादल

दिनेश कुमार गौतम भारतीय अनारक्षित पार्टी

करुआ आपकी अपनी पार्टी

रमेश सैनी अखंड समाज पार्टी

अशोक कुमार आंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया

श्याम सुंदर इंडियन ओसरिक पार्टी

ओम प्रकाश स्वतंत्र जनता राज पार्टी

कंहैया पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया

निरंजन सिंह भारतीय जननायक पार्टी फक्कड़ बाबा निर्दलीय

मौनी फलहारी बापू निर्दलीय

सोनपाल सिंह निर्दलीय

अंकुर शर्मा निर्दलीय

छत्तर निर्दलीय

गोविद निर्दलीय

प्रमोद कृष्ण निर्दलीय

रामदास त्यागी निर्दलीय

जितेंद्र उर्फ जीतराज निर्दलीय

बुद्धा सिंह प्रधान निर्दलीय

chat bot
आपका साथी