लक्ष्मण-मेघनाद का हुआ युद्ध, लक्ष्मण के लगी शक्ति

श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में चित्रकूट पर लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध कुंभकरण वध का चौपाई गायन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:28 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:28 AM (IST)
लक्ष्मण-मेघनाद का हुआ युद्ध,  लक्ष्मण के लगी शक्ति
लक्ष्मण-मेघनाद का हुआ युद्ध, लक्ष्मण के लगी शक्ति

संवाद सहयोगी, मथुरा : श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में चित्रकूट पर लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, कुंभकरण वध का चौपाई गायन किया गया। कोरोनाकाल के कारण रामलीला का मंचन नहीं हो सका है।

श्रीराम से आज्ञा पाकर लक्ष्मण मेघनाद से घोर युद्ध करते हैं । मेघनाद यमपत्रा शक्ति का प्रयोग करता है, जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं । सुषेन वैद्य द्वारा बताई संजीवनी बूटी लेने हनुमानजी जाते हैं । लौटने में भरत से मिलते हैं । उपचार के बाद लक्ष्मण की मूर्छा खुलती है। रावण के दूत लक्ष्मण के जीवित हो जाने का समाचार देता है । रावण कुंभकरण को जगाने की आज्ञा देता है । कुंभकरण रावण से अधूरी नींद में जगाने का कारण पूछता है । कुंभकरण कहता है कि सीता का हरण कर तुमने अच्छा कार्य नहीं किया है। तुमने साक्षात भगवान से विरोध किया है । रावण की आज्ञा से वह रणभूमि में वानर दल पर टूट पड़ता है । राम कुंभकरण का वध कर देते हैं । गोपेश्वरनाथ चतुवेदी, गौरशरण, कन्हैयालाल, जयंती प्रसाद अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, मूलचंद गर्ग, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी