बुलियन कारोबारी के यहां फिर हुई जांच

आयकर विभाग ने बुलियन कारोबारी के यहां एक बार फिर जांच की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 11:25 PM (IST)
बुलियन कारोबारी के यहां फिर हुई जांच
बुलियन कारोबारी के यहां फिर हुई जांच

जागरण संवाददाता, मथुरा: करीब सवा सौ करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करने के मामले में आयकर विभाग ने बुलियन कारोबारी के यहां एक बार फिर जांच की। इंवेस्टीगेशन ¨वग ने सोमवार को आरएस बुलियन फर्म के बृजवासी कॉम्प्लेक्स स्थित प्रतिष्ठान पर पड़ताल की। पुलिस बल भी मौजूद रहा।

आरोप है कि नोटबंदी के दौरान फर्म ने फर्जी बिल काटकर 100 करोड़ रुपये से भी अधिक के कालेधन को सफेद करने का कारनामा किया था। बीते दिनों आयकर विभाग की ओर से फर्म पर छापेमार कार्रवाई की थी। वहीं, जीएसटी कार्यालय में भी मामला चल रहा है। इसमें लगभग 18 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया जा चुका है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जांच खरीद और बिक्री के बिलों के सत्यापन के साथ ही नोटबंदी के दौरान अचानक बढे़ टर्नओवर के कारणों को खोजा जा रहा है।

इधर, प्रतिष्ठान और लॉकर को छापे के दौरान सील किया जा चुका था। जिसके बाद इस सील प्रतिष्ठान की दूसरी बार जांच हो रही है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के दौरान हुए लेनदेन की जांच की जा रही है। इससे जुड़ी कड़ियों को मिलाने की कोशिश की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी