सबसे तेज दौड़े विनोद और कविता

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती पर खेल विभाग ने कराई जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:26 PM (IST)
सबसे तेज दौड़े विनोद और कविता
सबसे तेज दौड़े विनोद और कविता

जागरण संवाददाता, मथुरा: गणेशरा स्थित मोहन पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में खेल विभाग की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। सौ और दो सौ मीटर दौड़ में विनोद और कविता ने धाक जमाई।

विजयी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया और समापन ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया।

संचालन डॉ. पदम ¨सह कौंतेय ने किया और निर्णय की भूमिका सर्वेश सोलंकी, राहुल शर्मा विनोद पाल, अमित गौतम, लखन ¨सह, राकेश साहू, नेहा, शोक कुमार ने निभाई। बृजमोहन ¨सह, पवन शर्मा, आसमा खान, कमल किशोर, सुमन, प्यारे मोहन, पातीराम धनगर आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में दौड़, फेंक और जंप के कुल 12 इवेंट हुए।

दौड़ बालक वर्ग:

- 100 मीटर में विनोद प्रथम, दीपक कुंतल द्वितीय और अजय कुमार तृतीय।

- 200 मीटर दौड़ में विनोद कुमार प्रथम, प्रशांत द्वितीय और दीपक कुंतल तृतीय।

- 400 मीटर दौड़ में रवि पचौरी प्रथम, श्यामसुंदर द्वितीय और संतोष कुमार तृतीय।

- 800 मीटर दौड़ में रमन कुमार प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय और लखन चौधरी तृतीय।

- 1500 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम, रमन कुमार द्वितीय और कमल तृतीय रहे। ---दौड़ बालिका वर्ग:

- 100 मीटर में कविता शर्मा प्रथम, तनु धनगर द्वितीय और रेखा तृतीय।

- 200 मीटर दौड़ में कविता शर्मा प्रथम, उमा ¨सह द्वितीय और रश्मि तृतीय।

- 400 मीटर दौड़ में तनु धरकर प्रथम, रीना द्वितीय और बंदना तृतीय।

- 800 मीटर दौड़ में भारतीय प्रथम, कौशिकी द्वितीय और मंजू तृतीय।

- 1500मीटर दौड़ में भारतीय प्रथम, ईशा धनगर द्वितीय और रीना तृतीय।

chat bot
आपका साथी