जीएलए विवि के दीक्षा समारोह में उल्लास, उमंग और फिर विछोह के आंसू

दीक्षा समारोह में 12 को गोल्ड, 12 को सिल्वर और 10 को मेरिट सर्टिफिकेट मिले, जीएलए विवि के प्रांगण में हुआ दीक्षा समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 12:19 AM (IST)
जीएलए विवि के दीक्षा समारोह में उल्लास, उमंग और फिर विछोह के आंसू
जीएलए विवि के दीक्षा समारोह में उल्लास, उमंग और फिर विछोह के आंसू

मथुरा, जासं: जीएलए विश्वविद्यालय में भावी ¨जदगी का ककहरा सीखने वालों के लिए यह आनंद के साथ विछोह की घड़ी थी। जिस प्रांगण में उन्होंने किशोर वय के तीन से पांच साल दिए। उसे छोड़कर जाने का वक्त था। उत्साह था कि वह डिग्री के साथ कुछ हुनर लेकर जा रहे हैं तो दुख इस बात का था कि उन्हें इस विश्वविद्यालय के साथ साथियों का विछोह सहना पड़ेगा।

जीएलए के प्रांगण में बने पंडाल में आयोजित सातवें दीक्षा समारोह में कुछ ऐसा ही खुशी और गम का मेल दिखाई दिया। समारोह में 16 लोगों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह और चांसलर नारायण दास अग्रवाल ने जब अपनी संकाय में प्रथम रैंक पाने वाले 12 छात्रों को गोल्ड मेडल, दूसरा स्थान पाने वाले 12 छात्रों को सिल्वर और 10 को मेरिट सर्टिफिकेट दिए तो उनका उल्लास देखने लायक था।

जीएलए विश्वविद्यालय से वर्ष 2018 में पीएचडी के 16, बी.फार्मा के 51, एम.फार्मा के 12, एम.टेक (सिविल इंजी.) 4, एमटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इंजी.) 1, एमटेक (मेकेनिकल) 2, एमटेक (इलेक्ट्रिकल एंड कम्यूनिकेशन) 5, एमटेक (कंप्यूटर साइंस) 9, बीबीए 242, बीबीए फैमिली बिजनेस 25, एमबीए 395, बीएससी (बायोटेक) 49, एमएससी बायोटेक 13, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी 15, बीएड 29, बीसीए 124, एमसीए 96, बीकॉम ऑनर्स 175, बीटेक (सिविल इंजी.) 211, बीटेक (इलेक्ट्रीकल इंजी.) 81, बीटेक (मैकेनिकल इंजी.) 325, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन) 147, बीटेक (ईएन) 20, बीटेक (कम्प्यूटर इंजी. एण्ड एप्लीकेशन) के 443 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा के डिप्लोमा इन सिविल इंजी. के 164, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड इंजी. के 129, डिप्लोमा मेकेनिकल 316, डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस के 35, सर्टिफिकेट कैड, कैम एण्ड सीएनसी के 6, सर्टिफिकेट सीएचएन 1 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 55 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही बीएड, बीबीए फेमिली बिजनेस, बीटेक, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी एण्ड इम्यूनोलॉजी, एमफार्मा, एमटेक, डिप्लोमा फार्मेसी तथा पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 15 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी