युगल सरकार के रूप में दर्शन देते ठा. राधाबल्लभलाल

खिचड़ी महोत्सव में हर दिन नए रूप में दर्शन दे रहे ठाकुरजी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:09 AM (IST)
युगल सरकार के रूप में दर्शन  देते ठा. राधाबल्लभलाल
युगल सरकार के रूप में दर्शन देते ठा. राधाबल्लभलाल

जासं, वृंदावन: राधाबल्लभ मंदिर में मनाए जा रहे खिचड़ी उत्सव में शनिवार को आराध्य ने युगल सरकार के रूप में भक्तों को दर्शन दिए, तो आराध्य के एक प्राण दो देह की झांकी का दर्शन कर भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा।

मंदिर सेवायत मनमोहन गोस्वामी ने बताया खिचड़ी महोत्सव में हर दिन सुबह मंगला आरती से पहले ठाकुरजी को पंचमेवा युक्त खिचड़ी परोसी जा रही है। इसी दौरान जब ठाकुरजी को खिचड़ी अर्पित की जाती है तो ठाकुरजी की मुद्रा हर दिन अलग रूप में होती है। शनिवार को आराध्य ने एक प्राण दो देह का रूप रख भक्तों को दर्शन दिए। भगवान राधाबल्लभ एक ओर तो कृष्ण के रूप में दर्शन दे रहे थे तो दूसरी ओर से राधाजी बनकर एक प्राण दो देह की झांकी में भक्तों को आल्हादित कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी