2651 करोड़ रुपये से विकसित होंगी जिले में बिजली सुविधाएं : अमित किशोर

संवाद सहयोगी मथुरा जिले की बिजली संबंधी सेवाओं का विस्तार व उनमें सुधार करने के लिए जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:46 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:46 AM (IST)
2651 करोड़ रुपये से विकसित होंगी जिले में बिजली सुविधाएं : अमित किशोर
2651 करोड़ रुपये से विकसित होंगी जिले में बिजली सुविधाएं : अमित किशोर

संवाद सहयोगी, मथुरा : जिले की बिजली संबंधी सेवाओं का विस्तार व उनमें सुधार करने के लिए जिले में वर्ष 2025-26 तक 2651 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके अंतर्गत लाइनलास कम करने के लिए 712 करोड़ रुपये तथा आधुनिकीकरण के लिए 1939 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

ये जानकारी मंगलवार को औरंगाबाद स्थित 132, केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र के सभागार में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि.,आगरा के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लागू बिजली बिल में सरचार्ज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना) एवं विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने लाइन लास कम करने व वितरण तंत्र को सुद्धद करने के लिए रिवैंपड स्कीम लागू की है, जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 तक पूर्ण करना है। इसके अंतर्गत जिले में 11.851 किमी आर्मर्ड केबिल, 1376 किमी जर्जर एलटी लाइन को हटाकर एबी केबिल 560 किमी 11 केवी लाइन एग्रीकलचर फीडर के लिए, 683 किमी 11 केवी लाइन का निर्माण फीडर की ओवर लोडिग दूर करने के लिए होगा। वहीं वितरण परिवर्तक के अतिरिक्त सर्किट के लिए 3952 किमी एबीसी केबिल, 90 किमी एलटी अंडर केबिल, 288 किमी सिगल कोट पीवीसी केबिल, 35 किमी एचटी 11 केवी एचबी केबिल, 2050 नग क्षतिग्रस्त पोलों को बदलना, 46 नग वितरण परिवर्तकों की स्थापना प्रस्तावित है। इन सभी कार्यों की लागत करीब 709.10 करोड़ रुपये होगी। वितरण तंत्र को सुद़ृढ़ करने के लिए 25 नग नया 33/11 केवी उपकेंद्र, 538 किमी 33 केवी फीडर, 424 किमी जर्जर 33 केवी लाइन के तारों को बदलने, 48 नग 33/11 केवी पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि, 15 नग 33/11 केवी पावर परिवर्तकों की स्थापना आदि कार्य शामिल हैं। कार्यों की लागत करीब 623.76 करोड़ होगी। इस दौरान आगरा जोन-2 सीई मनोज कुमार पाठक, एसई शहरी आनंद प्रकाश, एसई ग्रामीण प्रभाकर पांडेय, अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी