सौंख में रोडवेज बस स्टैंड की मांग उठी

प्राइवेट बसों से यात्रा करने को मजबूर ग्रामीण चेयरमैन जल्द ही विभाग को भेजेंगे प्रस्ताव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:26 AM (IST)
सौंख में रोडवेज बस स्टैंड की मांग उठी
सौंख में रोडवेज बस स्टैंड की मांग उठी

सौंख(मथुरा), संसू। कस्बा में रोडवेज बस परिचालन की कोई सुविधा न होने के कारण लोग प्राइवेट बसों में यात्रा करने को मजबूर हैं। इन बसों की स्थिति बेहतर नहीं है। देर शाम को मुख्यालय से आवागमन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों ने सौंख में रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की है।

कस्बा राजस्थान की सीमा से जुड़ा है और जिले से करीब 21 किमी दूर है। सौंख-गोवर्धन, सौंख-भरतपुर, सौंख-मथुरा मार्ग पड़ते हैं। गोवर्धन परिक्रमा करने को भी लोग जाते हैं। सरकारी बस की सुविधा न होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है। गतंव्य पर जाने के लिए प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता है। कस्बा में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना मुड़िया पूर्णिमा पर शासन, प्रशासन के लिए काफी राहत प्रदान कर सकती है। सेवानिवृत्त शिक्षक छेदालाल सिघल का कहना है कि सौंख मथुरा और भरतपुर दोनों से जुड़ा है। कस्बा में बस स्टैंड की स्थापना जरूरी है। व्यापार मंडल के महेश अग्रवाल ने बताया कि देर शाम कस्बा से बाहर आने-जाने का कोई साधन नहीं है। रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना से निश्चित ही स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। डॉ. देवी प्रसाद का कहना है कि सौंख और देहात के लोग कई दशक से प्राइवेट बसों से यात्रा करने को मजबूर हैं। विकासवादी सरकार को इस ओर सोचना चाहिए। चेयरमैन सौंख भरत सिंह कुंतल ने बताया कि कस्बा में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना को वह प्रयासरत हैं। करीब दो माह पूर्व इसे लेकर वह क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज से मिल चुके हैं। जल्द ही प्रस्ताव कराकर विभाग को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी