सचेत और सतर्क रहें साइबर योद्धा: सुषमा स्वराज

आइटी सेल और महिला सम्मेलन में विदेश मंत्री ने दिए टिप्स विवादित बयानों और घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने से बचने को कहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:22 AM (IST)
सचेत और सतर्क रहें साइबर योद्धा: सुषमा स्वराज
सचेत और सतर्क रहें साइबर योद्धा: सुषमा स्वराज

मथुरा, जासं। विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि साइबर योद्धा सकारात्मक विचार रखें और हर घटना पर अपडेट रहकर उसका सटीक जवाब दें। विवादित बयानों और घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने से बचें। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि साइबर सेल का काम मथुरा में होने वाले मतदान 18 अप्रैल तक सीमित नहीं है, उन्हें तो अपनी सक्रियता 19 मई को अंतिम चरण के चुनाव तक बनाए रखनी है।

सुषमा स्वराज श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित भाजपा आइटी सेल के साइबर योद्धा और महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थीं। निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंचीं सुषमा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 19 मई तक चलने वाले साइबर सेल को परोक्ष काम अपरोक्ष रूप से करना है। इस कार्य में जुटे कार्यकर्ता को हर बात की जानकारी होनी चाहिए कि पार्टी और विपक्षी क्या सोचते और विचार करते हैं। उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा, इसके लिए अपनी भाषा को संयमित रखना होगा।

विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई जनधन, सौभाग्य, स्वच्छ शौचालय, कौशल विकास आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सेल के कार्यकर्ता इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं की भीड़ को देख गद्गद् सुषमा ने कहा कि सांसद और मुख्य वक्ता महिला होने का प्रभाव है कि सम्मेलन में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मलित हुई हैं।

सम्मेलन में सांसद हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्रीकांत शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत शर्मा, कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार, महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, लोकसभा संयोजक डीपी गोयल, मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन आइटी सेल के संयोजक माधव अग्रवाल ने किया। वृंदावन की महिला नेत्री मीना अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

chat bot
आपका साथी