नंदगांव में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

संसू मथुरा नंदगांव में भगवान श्री कृष्ण व राधारानी की लीलास्थलियों में केआरएस ग्रुप की ओर से सोमवार को तीन गांवों को सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान कोरोना वारियर्स का जोशीला स्वागत किया गया। पूर्व एमएलसी लेखराज चौधरी व केआरएस ग्रुप के एमडी समाजसेवी जयप्रकाश त्यागी ने कस्बे के सफाईकर्मी स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियों का माला पटुका व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:00 AM (IST)
नंदगांव में हुआ कोरोना  योद्धाओं का सम्मान
नंदगांव में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

संसू, मथुरा : नंदगांव में भगवान श्री कृष्ण व राधारानी की लीलास्थलियों में केआरएस ग्रुप की ओर से सोमवार को तीन गांवों को सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान कोरोना वारियर्स का जोशीला स्वागत किया गया। पूर्व एमएलसी लेखराज चौधरी व केआरएस ग्रुप के एमडी समाजसेवी जयप्रकाश त्यागी ने कस्बे के सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियों का माला, पटुका व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सफाईकर्मियों को राशन किट भी भेंट की। समाजसेवी जयप्रकाश त्यागी की ओर से सोमवार को संकेत, आजनोख व नंदगांव को सैनिटाइज किया गया। गांवों को सैनिटाइजेशन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बरसाना से किया था। पूर्व में केआरएस के चेयरपर्सन ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ह•ारों मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स भी वितरित किए थे। त्यागी ने बताया कि नंदगांव, बरसाना, अष्टसखियों के गांवों व क्षेत्र के अन्य गांवों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। पूर्व प्रधान ठा. पीतम सिंह, दानो नेता, चेयरमैन प्रतिनिधि बच्चू सिंह, मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, रवि कुंतल, विजेंद्र मुनीम, दीनू ठाकुर, भागीरथ चौधरी, ईओ बीएन कुशवाह, ज्ञान सिंह, जयपाल प्रधान, उधम सिंह, कोऑपरेटिव सोसाइटी चेयरमैन माना भगत, श्यामलाल, सुरेश गोस्वामी, सोनू शर्मा, भगतसिंह जादों, गोपाल चौधरी, पूरन चौधरी, राधेलाल, डॉ. दीनदयाल, डॉ. रामचरण, सत्यप्रकाश, ओमी, कृष्णगोपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी